कलयुग का तमाशा देखिये .. कैसे एक बुजर्ग व्यक्ति को उनकी अपनी बहू और पोती पीट रही है, वो भी पुलिस काे सामने..
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही है. घटना ईस्ट दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की है.विडियो में 66 साल के बुजुर्ग को पुलिसवाले के सामने पीटा जा रहा है. पीटने वाली एक महिला है, जो उन बुजुर्ग की बहू बताई जा रही है और महिला दिल्ली पुलिस की कर्मी बताई जा रही है.अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक 66 साल के बुजुर्ग अपनी 62 साल की पत्नी के साथ लक्ष्मी नगर के गढ़वाली मोहल्ले में रहते हैं. बेटे की सरकारी नौकरी है. वह दिल्ली से बाहर रहता है. नवंबर 2020 में बेटे की शादी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर लड़की से हुई थी. बहू अपने पति को लेकर सास ससुर से अलग रहती थी. इनका आपस में कोर्ट का मामला भी चल रहा है. रविवार को बहु लक्ष्मी नगर स्थित अपने ससुर के घर पहुंची और वहां उसने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस को कॉल किया. एक पुलिसवाला घर पहुंचा तो दंपति ने घर का गेट खोला. इसके बाद मां-बेटी भी अंदर आ गई. बहू ने ससुर को गालियां देनी शुरू कर दीं. बात चल रही थी कि बहू को लगा बुजुर्ग के हाथ में फोन है और वे सब रिकॉर्ड कर रहे हैं. वह उनका फोन छीनने लगी. बुजुर्ग ने विरोध किया तो मां-बेटी उन पर टूट पड़ीं. उन्हें नहीं पता था कि वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है. उसमें सब रिकॉर्ड हो रहा था।