Sunday, November 3, 2024

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बस और डीसीएम की टक्कर में 6 की मौत, 21 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग जख्मी है. हादसा प्राइवेट बस और डीसीएम के टकराने से हुआ. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बस खंद में जा गिरी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा कुछ सुबह साढ़े चार बजे नगला खंगर थाना क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि 50 सवारियों को लेकर एक बस जो लुधियाना से रायबरेली जा रही थी एक्सप्रेसवे पर डीसीएम से टकरा गई. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी की बस रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे खाई में जा गिरी. घटना की जानकारी होने पर यूपीडा और नगला खंगर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के ज़रिए घायलों को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया गया.
एसपी देहात रणविजय सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि आसपास के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी. सभी अधिकारी मौके पर मौजूद थे. लगातार रेस्क्यू किया गया और 21 घायलों को तत्काल आसपास के अस्पतालों में भिजवाया गया। 19 सवारियों को हल्की चोटें थीं जिनको दूसरी बस से सैफई के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजा गया है जिसके बाद उन्हें भी सैफई भिजवाया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news