चुनाव रणनीतिकार से नेता बनने के सफर में प्रशांत किशोर को 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का समर्थन प्राप्त है. पिछले 25 दिनों से बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर का दावा है कि उनकी यात्रा कि फंडिग 6 राज्यों के मंत्री कर रहे है. प्रशांत किशोर ने ये बाद बुधवार को तब कही जब उनसे मीडिया ने ये सवाल किया की उनकी यात्रा के संचालन के लिए पैसा कहा से आ रहा है. इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि अपने 10 साल के राजनीतिक रणनीतिकार के करियर में उन्होंने 11 चुनाव लड़ाए और 10 जीते. प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी मदद से जीते 6 नेता तो अभी मुख्यमंत्री भी हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने कभी चुनाव लड़ाने के लिए पैसे नहीं लिए लेकिन अब वो उन नेताओं से अपनी यात्रा के लिए मदद मांग रहे हैं
चुनाव रणनीतिकार से नेता बनने के सफर में प्रशांत किशोर को 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का समर्थन प्राप्त है. पिछले 25 दिनों से बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर का दावा है कि उनकी यात्रा कि फंडिग 6 राज्यों के मंत्री कर रहे है. #PrashantKishor pic.twitter.com/IVv9BhgP0k
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 27, 2022
जब पार्टी बनाऊंगा तो जनता से पैसा लूंगा
प्रशांत किशोर ने कहा फिलहाल उनकी यात्रा के लिए उन्हें ज्यादा फंड की ज़रुरत नहीं है. वो न प्रचार करते है न उनको जनता को पैसे देकर यात्रा से जोड़ने की जरूरत है और वो पैदल चल रहे है इसलिए साधन की भी कोई जरूरत नहीं है ऐसे में फिलहाल उनका कहना है कि उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है.
प्रशांत किशोर ने कहा जब वो पार्टी ल़ॉन्च करेंगे और पैसे की जरूरत होगी तो वो जनता से 100-200 रुपये की मदद मांगेंगे और उसी से बड़ा फंड खड़ा कर लेंगे.
प्रशांत किशोर ने कहा जब वो पार्टी ल़ॉन्च करेंगे और पैसे की जरूरत होगी तो वो जनता से 100-200 रुपये की मदद मांगेंगे और उसी से बड़ा फंड खड़ा कर लेंगे. #PrashantKishor pic.twitter.com/7kiNMlLQiL
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 27, 2022