Wednesday, March 12, 2025

Myanmar: साइबर घोटाला केंद्रों से 549 भारतीयों को बचाकर देश वापस लाया गया-विदेश मंत्रालय

Myanmar: बुधवार को विदेश मंत्रालय ने बताया कि, भारत सरकार ने म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर स्थित साइबर अपराध केंद्रों से मुक्त कराए गए अपने 549 नागरिकों देश वापस ले आई है. मंत्रालय ने कहा कि बंधकों को सैन्य विमानों के संचालित दो उड़ानों के जरिए वापस लाया गया है.

Myanmar: चीनी आपराधिक गिरोहों चलाते है साइबर अपराध केंद्र

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से आए भारतीय नागरिकों को आईटी सेक्टर में नौकरी का झूठा वादा करके थाईलैंड या म्यांमार ले जाया गया था. फिर उन्हें म्यांमार के अराजक सीमावर्ती क्षेत्रों में साइबर अपराध केंद्रों में ले जाया गया, जो ज़्यादातर चीनी आपराधिक गिरोहों द्वारा चलाए जाते हैं, जो सैन्य शासन द्वारा नियंत्रित नहीं हैं.
थाईलैंड की सीमा पर साइबर अपराध केंद्रों पर हाल ही में की गई कार्रवाई के दौरान अधिकांश भारतीयों को अन्य दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के नागरिकों के साथ रिहा किया गया था. उन्हें म्यांमार के म्यावाड्डी क्षेत्र से थाईलैंड के माई सोत ले जाया गया और कुछ समय के लिए हिरासत केंद्रों में रखा गया, इससे पहले कि उन्हें सोमवार और मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सी-17 हेवी लिफ्ट विमान में वापस लाया जाए.

विदेश मंत्रालय ने 549 भारतीयों के वापसी की जानकारी दी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “भारत सरकार ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के विमान से 266 भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की, जिन्हें दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध केंद्रों से रिहा कराया गया। सोमवार को इसी तरह 283 भारतीयों को वापस लाया गया.”
उन्होंने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भारतीय दूतावासों ने भारतीयों की रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए दोनों देशों की सरकारों के साथ मिलकर काम किया. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकार म्यांमार सहित विभिन्न दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में फर्जी नौकरी की पेशकश के साथ भेजे गए भारतीयों की रिहाई के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “बाद में इन लोगों को म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर संचालित घोटाला केंद्रों में साइबर अपराध और अन्य धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया.”

नौकरी से पहले भारतीय मिशनों से करें संपर्क-विदेश मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा, “भारत सरकार इस तरह के रैकेट के बारे में समय-समय पर जारी की गई सलाह और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी चेतावनी को दोहराना चाहती है.” मंत्रालय ने अपनी सलाह दोहराई कि भारतीय नागरिकों को इस क्षेत्र में नौकरी करने से पहले भारतीय मिशनों के माध्यम से विदेशी नियोक्ताओं की साख की जांच करनी चाहिए और भर्ती एजेंटों और कंपनियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच करनी चाहिए. जनवरी में, लाओस में भारतीय दूतावास ने 67 भारतीय पुरुषों को बचाया, जिन्हें एक विशेष आर्थिक क्षेत्र में संचालित साइबर-घोटाला केंद्रों में धोखा दिया गया था और तस्करी कर लाया गया था, जिससे दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में ऐसे घोटालों से बचाए गए नागरिकों की कुल संख्या 924 हो गई. पिछले तीन वर्षों में, सैकड़ों भारतीय नागरिकों को कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और थाईलैंड में ऐसे घोटाले चलाने वाले आपराधिक गिरोहों द्वारा बहकाया गया है.
ये भी पढ़ें-Pakistan train hijack: सुरक्षा बलों ने जारी अभियान में 16 आतंकवादियों को मार गिराया, 104 बंधकों को बचाया

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news