Thursday, February 6, 2025

गुजरात में पहले चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक पड़े 56.88 % वोट, देखिए पहले चरण में किन-किन दिग्गजों ने डाले वोट

चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में शाम पांच बजे तक 56.88% मतदान दर्ज किया गया है. शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया है. हलांकि जो लोग 5 बजे से पहले मतदान केंद्रों कर पहुंच गए थे उनको वोट डालने दिया जाएगा.
आज हो रहा है 89 सीटो पर मतदान
गुरुवार को गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटो पर मतदान खत्म हो गया है. 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटो पर कुल 788 प्रत्याशियों इस चरण में अपनी किस्मत आज़मा रहे थे. इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं

जानिए पहले चरण में गुजरात के किन दिग्गजों ने डाला वोट
गुजरात के सूरत में पहला वीवीआईपी वोट प़ड़ा यहां, राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी मतदान किया और लोगों से अपील की कि वो भी पहले चरण में अवश्य मतदान करें. उन्होंने कहा हमारा जो अधिकार है उनका हम उपयोग करें और सभी लोकतंत्र का उत्सव मनएं.


राजकोट में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी और बीजेपी की प्रत्याशी रीवाबा जडेजा ने वोट डाला. वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही. इस मौके पर उन्होंने कहा, ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी. आपको बता दे सुबह खबर आई थी की रीवाबा जडेजा के ससुर ने कहा था कि वो कांग्रेस के साथ हैं.


वहीं अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है. सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी, महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी वोट करेगा तथा सत्ता परिवर्तन होगा. कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी .”


वहीं बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी के नीलकंठ विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.


गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा, इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप अवश्य मतदान करें और मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात में 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

वहीं, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होने कहा, “हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए। विजय रूपाणी जी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है। उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं.”


गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने वोट डालने से पहले सूरत के एक मंदिर में पूजा की.


कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में वोट डाला.


गुजरात कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


द्वारका में राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने खंभालिया पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मांडविया ने भावनगर के हनोल में अपना वोट डाला


AAP प्रत्याशी अल्पेश कथीरिया ने सूरत में अपना वोट डाला.


भुज में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने रावलवाड़ी प्राथमिक स्कूल में वोट डाला.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news