Amit Shah Fake Video Row में गुजरात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उसमें जिग्नेश मेवाणी के पीए सतीश और एक AAP कार्यकर्ता सहित दो और लोग गिरफ्तार किए गए है. आरक्षण खत्म करने को लेकर बनाए गए इस वीडियो के मामले में सोमवार को गृह मंत्रालय ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को दिल्ली तलब किया था.
Amit Shah Fake Video Row, अहमदाबाद में चार गिरफ्तार
Amit Shah Fake Video Row में गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के पीए सतीश और एक AAP कार्यकर्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी, जोन-1, अहमदाबाद लवीना सिन्हा ने कहा, ” सोशल मीडिया पर 2 फेसबुक प्रोफाइल से केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) का एडिटेड वीडियो शेयर किया गया. हमने धारा 505ए, 1बी, 469, 153ए और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की है. एक फेसबुक प्रोफाइल सतीश वंसोला के नाम से थी और दूसरी प्रोफाइल आरबी बारिया के नाम से थी. हमने कल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक जांच में इनके राजनीतिक दलों से जुड़े होने की बात सामने आई है. आगे की जांच चल रही है.”
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक संपादित वीडियो साझा करने के आरोप में कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के पीए सतीश और एक AAP कार्यकर्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
लवीना सिन्हा (डीसीपी, जोन-1, अहमदाबाद ) ने कहा, ” सोशल मीडिया… pic.twitter.com/8jkScXG0Al
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
1 मई को तेलंगाना के मुख्यमंत्री को दिल्ली पुलिस ने किया है तलब
दरअसल, सोमवार को आरक्षण खत्म करने को लेकर वायरल हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को दिल्ली तलब किया है. वीडियो में आरक्षण खत्म करने की बात कहते नज़र आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ये वीडियो फेक Amit Shah Fake Video Row पाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
रेवंत रेड्डी को क्यों किया तलब
दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित रूप से छेड़छाड़ किए गए वीडियो मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, जो कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी हैं, को समन जारी किया है, असल में तेलंगाना कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो साझा किया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर रेड्डी को 1 मई तक अपना पक्ष रखने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी अपना फोन भी लाने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक रेड्डी ने भी कथित फेक वीडियो को अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया था. रेड्डी के अलावा पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया था.