सहारनपुर : सहारनपुर में इस्लामिक शिक्षा संस्थान दारुल उलूम देवबंद समेत 307 मदरसे ऐसे हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं हैं फिर भी चल रहे हैं. ये खुलासा हुआ है सरकार के सर्वे रिपोर्ट में. विश्व के सबसे बड़े इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम देवबंद के पास मान्यता ना होना एक बड़ा मामला है.
रिपोर्ट के अनुसार सहारनपुर में 754 मदरसा विभाग में रजिस्टर्ड हैं. जिनमें से 664 मदरसे पांचवीं, 80 मदरसे आठवीं और 10 मदरसे दसवीं क्लास तक शिक्षा दे रहे हैं. लेकिन दारुल उलूम देवबंद द्वारा किसी भी बोर्ड से संस्था का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है. जांच में ये भी पाया गया कि दारुल उलूम देवबंद सरकार से किसी भी तरह का अनुदान नहीं लेता है.
सहारनपुर में 307 मदरसे बिना मान्यता के मिलने के बाद प्रशासनिक हलकों हड़कंप मच गया है.