Friday, September 20, 2024

Samastipur Train Blast:भागलपुर इंटरसिटी जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका, तीन लोग घायल, दो संदिग्ध हिरासत में

समस्तीपुर : भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में समस्तीपुर रेल स्टेशन पर अचानक एक बैग में धमाका हुआ जिससे पूरे परिसर में दहशत फैल गई. घमाके के दौरान निकले छर्रे से तीन यात्री जख्मी हो गए. इसमें एक महिला भी शामिल है.

Samastipur Train Blast bag
Samastipur Train Blast bag

Samastipur Train Blast : दो लोग हिरासत में

जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस बैग में धमाका हुआ वो किसका था, इसकी जानकारी अभा नहीं मिली है.संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. घटना के बाद से पूरे रेल महकमे में हड़कंप मचा है . रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुआ है. पुलिस ने फिलहाल उस बैग को अपने कब्जे में ले लिया है जिसमें धमाका हुआ था.

 

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी महिला यात्री बांका जिले के शंभुगंज की रहने वाली हैं, जो सुल्तानगंज से ट्रेन में सवार हुई थी. महिला वह छठपर्व के लिए दरभंगा जा रही थी.

 जांच के लिए FSL की टीम मौके पर पहुंची

घटना के बारे में महिला ने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन से ठीक पहले आउटर सिग्नल के पास ही अचानक ऊपर की सीट पर रखे बैग में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट होने के बाद ट्रेन की बोगी में अफरा-तफरी मच गई. ब्लास्ट के बाद बैग से धुंआ और कुछ छर्रे निकले जिसमें महिला और उनके साथ बैठे यात्री भी झुलस गये. धमाके में कुछ यात्रियों का समान भी जल गया. ट्रेन में धमाका जिस समय हुआ उस समय ट्रेन चल ही रही थी. यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन को रोका गया और ट्रेन से जख्मी लोगों को उतारा गया. जख्मी यात्रियों का उतार कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया.

मामले के संबंध में रेल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन की बोगी में रखे बैग में आवाज हुआ और इस दौरान उसे निकली चिंगारी के कारण अफरा तफरी मच गई. इसमें एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है .वही जांच के लिए एफएसएल (FSL) की टीम भी बुलाई गई है . FSL की टीम जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर यह धमाका किस कारण हुआ ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news