अयोध्या में श्रीरामलला को नये भवन में विराजे 11 दिन हो गये है लेकिन अभी भी भक्तों का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा है. Ayodhya Shri Ram Mandir में 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद 23 जनवरी से आम भक्तों के लिए श्री रामलला का दरबार खुला है और तब लेकर आज तक यानी की 11 दिन में 25 लाख भक्तों ने अपने अराध्य श्रीराम के दर्शन कर लिये हैं.
Ram Bhakts gather in large number for darshan of Ram lalla on the first day after Ram Mandir Pran Pratishtha.
We are lucky to live in the era of Hindu awakening and rise of Sanatan Dharma 🚩 🔥 pic.twitter.com/YoqvKGxxtH
— BALA (@erbmjha) January 23, 2024
Ayodhya Shri Ram Mandir भक्त दे रहे हैं दिल खोल कर दान
श्री राम जन्भूमि ट्र्स्ट के मुताबिक मंदिर में प्रतिदिन जो भक्त दर्शन करने आ रहे हैं वो दिल खोलकर चढावा भी चढ़ा रहे हैं. प्रतिदिन मंदिर में करीब एक करोड़ का चढ़ावा चढ रहा है. 11 दिन में आम भक्तो से मंदिर को करीब 11 करोड़ का चढ़ावा मिला है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक केवल दान पेटी में 8 करोड़ रुपये जमा हुए हैं वहीं 3.50 करोड़ आनलाइन भी भेजे गये हैं.
Divya darshan of Ayodhya Ram Mandir 🙏🚩 pic.twitter.com/7GS3Qs32PW
— Raghu (@IndiaTales7) January 29, 2024
दान की गिनती के लिए नियुक्त किये गये कर्मचारी
श्री राममंदिर में हर रोज आ रहे चढ़ावे को देखते हुए इसकी गिनती के लिए ट्रस्ट ने कर्मचारियों की नियुक्ति की है. ट्रस्ट के मुताबिक गर्भगृह के पास चार बड़े आकार की दानपेटियां रकी गई हैं, इसके अलावा 10 कंप्यूटरीकृत दानकाउंटर बनाये गये है जिसमें भक्त आनलाइन ट्रांजेक्शन करके मंदिर को दान दे रहे हैं. इस काउटरों से प्राप्त राशि के हिसाब किताब के लिए कर्मचारी रखे गये हैं. जो काउंटर बंद होन क बाद ट्रस्ट को हिसाब किताब देते हैं.
14 कर्मचारियों की टीम कर रही है काउंटिंग
आपको बता दें कि रोजाना लाखो की संख्या में आ रहे श्रद्धालु जो दान की राशि चढ़ा रहे हैं, उनकी गिनती के लिए 14 कर्मचारियों को लगाया गया है. ये लोग चार दानपेटियों में आ रहे धन का हिसाब रख रहे हैं. इन 14 कर्मचारियों में 11 बैंक के कर्मचारी हैं और 3 मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रखे गये हैं. मंदिर प्रशासन के मुताबिक काउंटिंग सीसीटीवी की निगरानी में होती है.
ये भी पढ़े :-Samrat Chaudhary: जल्द होगा बिहार सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा और कैबिनेट विस्तार, सीएम…
ठंढ़ के बावजूद कम नहीं हुई है भक्तों की संख्या
इन दिनों उत्तर भारत मे कड़ाके की ठंढ़ पड़ रही है, कोहरे और ठंढ के बावजूद श्रीराम के मंदिर मे भक्तों का रेला चल रहा है. यहा प्रतिदिन सुबह 4.30 बजे श्रृंगार आरती और सुबह 6.30 बजे मंगला आरती होती है. सुबह 7 बजे से मंदिर के पट आम श्रद्धुओं के लिए खोल दिये जाते हैं. सरयू किनारे बस अय़ोध्या में कड़ाके की ठंढ़ के बावजूद लोग देर रात से ही कतार लगाये दिखाई देने लगते हैं.