Tuesday, December 24, 2024

RJD manifesto: 1 करोड़ नौकरी, बिहार को विशेष पैकेज और दर्जा, अग्नि वीर समाप्त, ओपीएस की बहाली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट बिजली फ्री

पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ)-शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया. आरजेडी का घोषणा पत्र 24 जनवचन का एक दस्तावेज है जिसे आरजेडी ने परिवर्तन पत्र का नाम दिया है. इस घोषणा पत्र में महंगाई, बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और रोज़गार जैसे सभी विषयों का ध्यान रखा गया है.

आने वाले स्वतंत्रता दिवस से बेरोजगारी से आजादी मिलना शुरू हो जाएगी

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा – अगर इंडिया अलायंस की सरकार आती है तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा, आने वाले स्वतंत्रता दिवस से बेरोजगारी से आजादी मिलना शुरू हो जाएगी.


बीजेपी के 19 साल में बिहार को कुछ नहीं मिला

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…भाजपा 19 लाख का वादा करके गई लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला. जब 17 महीने हम(RJD) सरकार में आए तो हम लोगों ने 5 लाख नियुक्ति पत्र बांटे लेकिन चाचा जी(नीतीश कुमार) पलट गए. ”


पढ़िए आरजेडी के 24 जन वचन

1. केंद्र में 𝟏 करोड़ सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. 𝟑𝟎 लाख पद रिक्त है. 𝟕𝟎 लाख पदों का सृजन किया जाएगा. इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख नौकरियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.
2. 𝟓𝟎𝟎₹ में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
3. गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 𝟏 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. इसी रक्षाबंधन के त्यौहार से इसकी शुरुआत की जाएगी.
4. पुरानी पेंशन योजना (𝐎𝐏𝐒) को लागू किया जाएगा. BJP सरकार ने ही पेंशन योजना को बंद किया था. हम इसे शुरू करायेंगे. इससे 𝟏𝟎 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.
5. बिहार को विशेष राज्य (𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐮𝐬) का दर्जा दिलायेंगे.
6. बिहार को 𝟏 लाख 𝟔𝟎 हजार करोड़ का विशेष पैकेज. इस वित्तीय राशि का सभी 𝟒𝟎 लोकसभा क्षेत्रों में समानुपातिक रूप से वितरण किया जाएगा. इसके अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को विकास कार्यों हेतु 𝟒𝟎𝟎𝟎₹ करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता राशि प्राप्त होगी.
7. 𝟐𝟎𝟎 यूनिट फ़्री बिजली मिलेगी.
8. फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफ़ारिशों को लागू किया जाएगा.
9. 𝐃𝐮𝐭𝐲 के दौरान शहीद अर्धसैनिक बलों जैसे 𝐂𝐑𝐏𝐅, 𝐈𝐓𝐁𝐏, 𝐒𝐒𝐁, 𝐂𝐈𝐒𝐅 इत्यादि के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा.
10. सेना में 𝟒 वर्षीय अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा.
11. ⁠बिहार में 𝟓 नए एयरपोर्ट पूर्णिया, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, गोपालगंज और रक्सौल में शुरू किए जाएंगे.
12. ⁠मंडल कमीशन की शेष सिफ़ारिशों को लागू किया जाएगा. देश भर में जातिगत जनगणना कराई जाएगी. बिहार की तर्ज़ पर देश में आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा.
13. ⁠बिहार में औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा.
14. स्वास्थ्य का अधिकार लागू किया जाएगा.
15. किसानों की बेहतरी के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी
16. राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन करेंगे.
17. फिल्म और टीवी प्रशिक्षण और फिल्म सिटी का निर्माण
18. धरोहर और पर्यटन, बिहार के सभी धर्मों के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का जीणोंद्वार कर उन्हें ऐतिहासिक स्थल बनाने की कार्यवाही की जाएगी.
19- प्रवर्तन निकायों जैसे पुलिस इत्यादि को लोगों के प्रति अधिक उत्तरदाई और संवेदनशील बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा.
20. स्टार्टअप इनक्यूबेटर, राज्य में और देश के स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अच्छे व्यवसायिक विचारों और योजनाओं वाले युवाओं को मार्गदर्शन और प्रारंभिक पूंजी प्रदान की जाएगी.
21. रेलवे की नियुक्ति की 2014 के पूर्व के मानकी पर ले जाकर इसे दुगुनी करते हुए निराश युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
22. रेलवे में सीनियर सिटीज़न कोटा फिर से लागू करेंगे.

23. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा

24.राज्य की जीडीपी का 22 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Suryatilak : सूर्यतिलक से रौशन हुआ रामलला का मुखमंडल,रामनवमी पर दिखेगा अद्भुत नजारा,आप भी देख सकते हैं लाइव..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news