बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू के झज्जर कोटली में बस दुर्घटना में मारे गए सभी बिहार के मूल निवासियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने मृतकों के प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही सीएम ने घायलों के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम करने को भी निर्देश दिए हैं.
मंगलवार सुबह हुए हादसे में 10 की मौत, 55 घायल
आपको बता गे मंगलवार सुबह जम्मू जिले के झज्जर कोटली इलाके में बस हादसा का शिकार हो गई. बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 55 घायल है. घटना तब हुई, जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. बस अमृतसर से कटरा जा रहा थी. जानकारी के मुताबिक बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. बस हादसे के बाद सीआरपीएफ ने सबसे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे.
#WATCH जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस झज्जर कोटली की गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/2QxLlwHg6V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा- SSP जम्मू
वहीं SSP जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि, “जम्मू में हुई बस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी.”
ड्राइवर की नींद लगने से हुआ हादसा- पुलिस महानिदेशक
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि, “ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ड्राइवर की नींद या बस की तेज़ गति के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है. घटना में मृतकों की संख्या 10 हो गई है. घायलों का इलाज चल रहा है.”
ये भी पढ़ें- Jammu Accident: जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में बस खाई में गिरने से 10…