यूपी को एमपी से जोड़ने वाले एनएच-30 पर बस ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि तीन वाहनों के टकराने से यह हादसा हुआ है. हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
घटना मध्य प्रदेश के रीवा में हुई. हादसे में तीन वाहनों आपस में टकरा गए जिससे भीषण हादसा हुआ है. दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं.
हादसा 21-22 अक्तूबर के बीच की रात को हुआ. बताया जा रहा है कि बस बस जबलपुर से रीवा होते हुए प्रयागराज जा रही थी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरु हुआ. बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया, और घपलों को घायलों को पास के त्योंथर सिविल अस्पताल में भरती कराया गया.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने की एमपी के सीएम शिवराज सिंह से बात
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान से बात की. योगी ने घायलों के उपचार और UP निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने के लिए शिवराज सिंह से बात की. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50,000 रुपये सहायता राशि देने का भी एलान किया है.
CM शिवराज सिंह चौहान से घायलों के उपचार व UP निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने हेतु वार्ता हुई।प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को ₹02 लाख व गंभीर घायलों को ₹50,000 सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/Y0MQj6k4OG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2022
प्रधानमंत्री ने दुर्घटना पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रीवा में हए हादसे पर दुख जताया है. पीएम ने हादसे का शिकार प्रत्येक मृतक के परिजन को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. जबकि घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान किया है.