14 Days jail to Allu Arjun : साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने आज सुबह संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया था.
14 Days jail to Allu Arjun : अल्ली अर्जुन पर लगी है ये धाराएं
अल्लू अर्जुन पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता ( BNS ) के तहत जो धारायें लगाई हैं उनके मुताबिक उन्हें को लंबी सजा हो सकती है. अल्उलू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118(1) और 3/5 लगाई गई है. साथ ही गैर जमानती जमानती वॉरेंट भी जारी किया गया था. अल्लू पर लगी धाराओं में धारा 105 एक गैर-जमानती धारा है, इसके अंतर्गत दोषी पाए जाने पर अल्लू अर्जुन को 5 से 10 साल की जेल की सजा हो सकती है. अल्लू अर्जुन को पुल्स ने गुरुवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया था.
गिऱफ्तारी के तरीके पर अभिनेता ने जताई आपत्ति
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर नाराजगी जताई है. अल्ल अर्जुन ने कहा कि पुलिस ने उन्हें ना तो कपड़े बदलन दिये न चाय पीने दिया. अल्लू अर्जुन ने कहा कि पुलिस सुबह सुबह उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, गिरफ्तार किया फिर उनका बयान लिया . इस बीच पानी तक पीने नहीं दिया गया. हैदराबाद पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल कराया जाना था.
अल्लू अर्जुन पर क्या हैं आरोप ?
अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि 4 दिसंबर को अपनी फिल्म पुष्पा 2 के रिलीज के समय अभिनेता बिना प्रशासन को सूचना दिये हुए ही हैदराबाद के संध्या थियेटर पर पहुंच गये थे, जहां उन्हे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और भीड़ के बीच भगदड़ मच गई.
अल्लू अर्जुन के आने की खबर से थियेटर के बाहर हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई औऱ लोग उन्हे देखने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान ज्यादा भीड़ जमा हो जाने के कारण कई लोग घुटन के कारण बेहोश होकर गिर भी पड़े थे.आनन फानन मे प्रशासन ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला 35 साल की एक महिला जो अपने 8 साल के बेटे के साथ संध्या थियेटर पर आई थी, उनकी मौत हो गई. महिला की मौत क बाद अल्लू अर्जुन परिवार के लोगों के लोगों से मिले भी थे और मुआवजे के तौर पर 25 लाख की रकम भी दी थी. इसके बाद पुलिस ने संध्या थियेटर पर भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन , उनके बॉडीगार्ड्स और संध्या थियेटर का मालिकों और मैनेजमेंट के उपर भी केस दर्बीज किया था.