मंगलवार को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश समेत सभी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से शाक्य समाज के नेता रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य का मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव से होगा.
कांग्रेस-बीएसपी नहीं लड़ेंगे उपचुनाव
उत्तर प्रदेश उपचुनावों में मुकाबला अब सीधा बीजेपी और एसपी-आरजेडी गठबंधन के बीच होगा. कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का एलान किया है. कांग्रेस का कहना है कि उसका फोकस फिलहाल निकाय चुनाव है जिसके लिए वो अपने संगठन को मजबूत बना रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेना का एलान किया है.
जनिए कौन है मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य
रघुराज सिंह शाक्य जिन्हें बीजेपी ने मैनपुरी से टिकट दिया है उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत समाजवादी पार्टी से ही की थी. शाक्य को शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है. वह दो बार 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद भी रहें हैं. इटावा के रहने वाले शाक्य 2012 में इटावा सदर सीट से एसपी विघायक भी रहे है. बीजेपी में आने से पहले वो शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे है. उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था. आपको बता दें मैनपुरी सीट समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. सोमवार को यहां से एसपी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने नामांकन किया था. नामांकन के मौके पर उनके साथ पूरा यादव परिवार मौजूद था.
रामपुर में आज़म खान के धूर विरोधी को मिला टिकट
बीजेपी ने आज़म खा के गढ़ रामपुर से उनके धूर विरोधी माने जाने वाला आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है. रामपुर सीट आज़म खान की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी. यहां से समाजवादी पार्टी की ओर से आज़म खान की पत्नी तंजीम फातिमा के एसपी उम्मीदवार होने की चर्चा है. वैसे आपको बता दें पार्टी ने रामपुर से उम्मीदवार चुनने के अधिकार आज़म खान को दिया है.
खतौली से विक्रम सिंह सैनी की पत्नी को मिला टिकट
वही. मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट जो बीजेपी की अपनी सीट है और उसके विधायक विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. वहां से बीजेपी ने विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमार सैनी को टिकट दिया है. आपको बता दें ये उपचुनाव एसपी और आरएलडी मिल कर लड़ रहे हैं. और खतौली की सीट जयंत चौधरी की पार्टी को मिली है. आरएलडी ने यहां से मदन भैया को अपना उम्मीदवार बनाया है.
कब होगा चुनाव
आपको बता दें कि मैनपुरी और खतौली सीट पर 17 नवंबर और रामपुर सीट पर 18 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है. सभी तीनों सीटो पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.