Tuesday, March 11, 2025

दिल्ली के जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों की एंट्री पर क्यों लगा बैन ?

दिल्ली (delhi)

मशहूर जामा मस्जिद परिसर में अकेली लड़कियों के आने पर पबांदी लगा दी गई है.मस्जिद में ये नोटिस चस्पा कर दिया गया है . मस्जिद कमेटी की तरफ से लिए गये फैसले पर दिल्ली महिला आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है और मस्जिद के इमाम को  नोटिस जारी किया है. विश्व हिंदु परिषद ने आरोप लगया है कि भारत के अंदर रह कर इस तरह से बैन लगाना कट्टर इस्लामी देश सीरिया की तरह की मानसिकता का परिचायक है.

तालिबानी मानसिकता का परिचय – स्वाती मालिवाल, अध्यक्ष दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने इसे तालिबानी मानसिकता करार देते हुए  जामा मस्जिद के शाही इमाम को नोटिस जारी कर दिया है

जामा मस्जिद प्रवक्ता की सफाई

जामा मस्जिद में जो नोटिस चिपकाया गया है इसमें  बाकायदा PRO जामा मस्जिद का मेल आईडी भी लिखा हुआ है .जामा मस्जिद के प्रवक्ता साबिउल्लाह खान के मुताबिक – यहां लड़कियां अकेली आती हैं, लड़को को समय देती हैं , गलत हरकतें करती हैं. इस लिए यहां अकेली लड़कियों के आने पर अब पाबंदी लगा दी गई है.

प्रवक्ता साबिउल्लाह खान ने कहा कि जो अकेली लड़कियां यहां आती  हैं, ऐसा देखा गया है कि उन्होंने इसे मीटिंग प्वाइंट बना दिया है. लड़कों को समय देती हैं. यहां सोशल मीडिया के लिए वीडियोज बनाये जाते हैं, नाच गाना होता है .ये किसी इबादत की जगह के लिए मुनासिब नहीं है. शादीशुदा जोड़ों और परिवार के साथ आने वाली महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं है .

 

मस्जिद कमेटी के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. नेटिजन्स का कहना है कि जो मसला एक सीसीटीवी के लगाने और कुछ गाइडलाइन्स बना देने से सुलझ सकता था उसपर बैन लगाकर बड़ा बना दिया गया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news