अलीगढ़
अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र के मनैना गांव में कल ओम प्रकाश नामक व्यक्ति को अमरूद तोड़ने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर दोनों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दलित समाज से आने वाला इस युवक को एक मदरु के के लिए बगीचे के रखवालों ने तब तक पीटा,जब तक वो मरनासन्न नहीं हो गया.
मृतक ओम प्रकाश के भाई संत प्रकाश ने बताया कि मेरा भाई शौच करने गया था तो उसने शौच करने के बाद खाने के लिए अमरूद तोड़ लिया होगा, तो उसको मोटे डंडे से पीट पीट कर बेहोश कर दिया. अभी भी वह डंडा पेड़ पर लटका हुआ है. जब तक मैं पहुंचा तब तक वो खत्म हो गया था.इसलिए मैं न्याय चाहता हूं
सीओ गंगीरी अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि गंगीरी क्षेत्र में प्रातः एक सूचना प्राप्त हुई कि गाँव मनैना में एक मारपीट हुई है, जिसमें ओमप्रकाश नाम का व्यक्ति घायल है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और ओमप्रकाश को हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ दौरान इलाज उसकी मृत्यु हो गई. उसके परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मामला पंजीकृत करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.