Monday, December 23, 2024

Youtuber malti chauhanका शव घर पर पंखे से लटका मिला

उत्तर प्रदेश:यूपी के संत कबीर नगर जिले में भोजपुरी यूट्यूबर मालती चौहान youtuber malti chauhan 23 नवंबर को संदिग्ध हालत में मृत पाई गईं. मालती चौहान का शव घर के कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

youtuber malti chauhan मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस

पुलिस ने भोजपुरी यूट्यूबर की मौत के मामले पर जांच तेज कर दी है.इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पति विष्णु समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.  पुलिस के मुताबिक मालती चौहान का शव काली जगदीशपुर गांव में उनके घर पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है. यूट्यूबर मालती चौहान का शव मिलने के बाद उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मृतक मालती के पिता ने दामाद विष्णु समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज कराया है.मालती के पिता ने पुलिस को बताया कि दामाद विष्णु का बेटी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद से वह तनाव में थी. पुलिस ने मृतक मालती चौहान के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को पति पर हत्या का शक है.

मालती का ये था आखिरी वीडियो

मौत से कुछ घंटे पहले मालती ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि वो मायके से अपने ससुराल जा रही हैं. वहां चाहे पति मारे या काटे, मैं नहीं जानती.अपने वीडियो में मालती चौहान आगे कहती हैं कि ससुराल वाला घर मैंने बनवाया है. उस पर मेरा हक बनता है. वहां रहने से मुझे कोई नहीं रोक सकता. अगर मेरे साथ मारपीट या कुछ भी बुरा होता है तो उसके जिम्मेदार मेरे पति विष्णु चौहान होंगे.

मालती के चैनल पर 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर

मृतक मालती चौहान के यूट्यूब चैनल पर करीब 24 हजार वीडियो और रील्स हैं. मृतक मालती चौहान भोजपुरी भाषा में वीडियो और रील्स बनाया करती थीं. उनके भोजपुरी चैनल पर 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वहीं, इस घटना के बाद से उनके यूट्यूब फॉलोवर्स और फैन्स में दुख का माहौल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news