गुना : गुना के मृगवास थाना पुलिस ने एक ऐसे बाबा को भोपाल से गिरफ्तार किया है जिसने तंत्र साधना और यूट्यूब से इलाज के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए हैं. YouTube Baba के नाम से फेमस इस बाबा का नाम है योगेश मेहता.
YouTube Baba ने भक्तों को बनाया बेवकूफ
आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया का सहारा लेकर YouTube Baba योगेश मेहता ने सैकड़ों भक्त बना लिए थे. योगेश मेहता ने अपने भक्तों को अपनी बातों में फंसा कर उन्हें मूर्ख बना दिया. YouTube Baba योगेश मेहता ने अपनी तंत्र साधना और यूट्यूब चैनल की आड़ में करीब 60 लोगों से लगभग साढ़े पांच करोड़ की ठगी कर डाली है. खास बात ये है कि YouTube Baba योगेश मेहता डबल एमए डिग्रीधारी है. उसने पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी पाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब देखा कि सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है तो उसने लोगों से पैसा कमाने के लिए बाबा बनने का रास्ता चुन लिया. इसके बाद उसने उज्जैन के बिल्लोदा गांव में आश्रम बनाकर ठगी का कारोबार शुरू किया.
सोशल मीडिया का लिया सहारा
YouTube Baba योगेश मेहता ने लोगों तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया सहारा लिया. अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. जब लोगों को उस पर भरोसा हो गया तो उसने रुपयों को दोगुना करने का लालच दिया. लोग उसके झांसे में आते गए और ठगी करता रहा. इस बार उसने गुना की मृगवास निवासी महिला पूजा परिहार से साढ़े पांच लाख की ठगी कर डाली. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की और मामला दर्ज करा दिया. इसी मामले के बाद बाबा को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस की छानबीन चल रही है.