मुजफ्फरपुर : सोशल मीडिया Social Media पर पर इन दिनों किसी बड़े व्यक्ति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां करने का चलन चल गया है लेकिन ऐसा करना भारी भी पड़ सकता है. अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर युवा परिणाम की चिंता किये बिना कुछ भी बोल और लिख देते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री मोदी और हिंदु देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट लिखा और उसे सोशल मीडिया Social Media पर पर वायरल भी कर दिया. मामला सामने आने पर पुलिस ने तत्काल पोस्ट लिखने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
Social Media पर अभद्र टिप्पणी
मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के दरधा गांव का बताया जा रहा है. यहां के एक युवक मोहम्मद आकिब को पुलिस ने उस समय धर दबोचा जब वो सोशल मीडिया पर देश के पीएम के साथ-साथ हिंदू धर्म को लेकर अनर्गल बातें पोस्ट कर रहा था. इस युवक का मैसेज देखते देखते सोशल मीडिया Social Media पर पर वायरल हो गया. पुलिस के मुताबिक इस युवक के फोन की जांच करने पर पता चला कि वो काफी समय से इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया ग्रुप्स में शेयर कर रहा था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हिंदू धर्म के देवी- देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी लिखी गई थी. इसके बाद पुलिस की टीम इस मामले को गंभीरता से पड़ताल करने में लग गयी है.
समाज में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा
इस पूरे मामले में इलाके के डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को फेस पहुंचने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर एक युवक के द्वारा किया गया था,जिसकी गंभीरता को देखते हुए सकरा थाना पुलिस की टीम में देर रात उस युवक के घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उन सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी खंगाला जा रहा है जो इस युवक से संबंधित है. इस युवक के अलावा भी अगर किसी ने भावनाओं के ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक कॉमेंट किया होगा तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. डीएसपी शहरयार अख्तर के मुताबिक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना या किसी के खिलाफ अभद्रता पूर्वक टिप्पणी कर माहौल खराब करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले को पुलिस नहीं बख्शेगी.