Friday, November 22, 2024

Youth-20 Summit: वसुधैव कुटुंबकम का संदेश भारत ने पूरी दुनिया को दिया,देश के युवा देश का भविष्य हैं- CM Yogi

वाराणसी :  सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के रुद्राक्ष सेंटर में यूथ-20 समिट Youth-20 Summit का उद्घाटन किया. यूथ-20 समिट Youth-20 Summit  के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है.

Youth-20 Summit दरअसल जी-20 का हिस्सा है

यूथ-20 Youth-20 Summit दरअसल जी-20 के अंदर होने वाला एक आयोजन है. इस मौके पर सीएम ने कहा कि जी-20 का थीम वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर दरअसल भारत की उस प्राचीन व्यवस्था को बताता है जिसने सदियों पहले दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया था.इसका मतलब है कि दुनिया एक परिवार है.

 

वसुधैव कुटुंबकम का संदेश भारत ने दुनिया को दिया – सीएम योगी

सीएम योगी ने वसुधैव कुटुंबकम को परिभाषित करते हुए कहा कि एक परिवार के रूप में पूरी दुनिया को मानने वाली उस व्यवस्था का वास्तव में अर्थ क्या है. उन्होंने कहा कि यह तेरा,यह मेरा विचार संकुचित सोच के लोगों का है. उच्चे संस्कृति वाले लोग समस्त संसार को ही परिवार मानते है. हमें गर्व है कि भारत ने सदैव से ही इन उदार भावना का प्रतिनिधित्व किया है. जी-20 समिट इस बात का उदाहरण है.

देश के युवा देश का भविष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा आने वाले समय के नीति नियंता हैं. इसीलिए विश्व मानवता के बेहतर भविष्य के लिए उनकी भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है. यूथ-20 समिट इस वैचारिक यात्रा की परिणति का प्रतीक है जो दुनिया के सभी कोनों से आए हुए युवाओं के सामूहिक प्रयास से कई महत्वपूर्ण फैसले लेगा. जब मैं युवा साथियों के बारे में सोचता हूं और कहीं से लगता है कि लोग युवाओं की प्रतिभा पर सवाल खड़ा करते हैं तो मुझे दुख होता है.कौन सा कालखंड नहीं था जब युवाओं ने अपनी प्रतिभा और अपनी ऊर्जा से समाज को दिशा न दी हो.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news