संवाददाता सोहन प्रसाद, बेतिया: बिहार में युवकों की जिंदगी अब नशे की लत में उलझती जा रही हैं. एक तरफ तो सरकार और पुलिस लगातार नशीले पदार्थ और नशा बेचने वालों को पकड़ने का दावा करते हैं इसके बावजूद नशीले प्रदार्थ बिक रहे हैं और युवा पीढ़ी नशे की जाल में फंसते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Jamui में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट,6 से ज्यादा लोग घायल
इस बीच सुलेशन जैसे नशे को लेते एक युवक का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कैसे एक युवक सुलेशन नाम के नशीली पदार्थ को नशा के लिए इस्तेमाल कर रहा हैं. वायरल वीडियो बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर का बताया जा रहा हैं. वीडियो में एक नवयुवक रेलवे ट्रैक के किनारे पर बैठकर सुलेशन नामक नशीली पदार्थ का सेवन कर रहा हैं.