Friday, November 8, 2024

UP Chakbandi की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार लेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI की मदद

लखनऊ :यूपी में अब चकबंदी की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में भूमि समेकन के साथ यूपी चकबंदी UP Chakbandi की तमाम प्रक्रियाओं को मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक बेस्ड सॉफ्टवेयर के जरिए इस्तेमाल करने की तैयारी कर ली है.

UP Chakbandi के लिए बन रहा है सॉफ्टवेयर

इस सिलसिले में यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एआई बेस्ड एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सॉफ्टवेयर के निर्माण व इस्तेमाल की प्रक्रिया जारी है.सॉफ्टवेयर के डिजाइन, निर्माण, विकास के लिए टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडिंग एजेंसी की नियुक्ति का प्रोसेस शुरू हो चुका है और ई-टेंडरिंग से एप्लीकेशन मांगे गए हैं.

क्या होगी खासियत

इस सॉफ्टवेयर में डाटा कलेक्शन के साथ ही समस्या के समाधान के लिए रियल टाइम एक्सेस जैसे आप्शन होंगे. जिससे प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटीज में काफी सुधार होगा.इससे सबसे बड़ी सहूलियत ये होगी कि जिस गांव में भूमि समेकन के प्रोसेस को पूरा करने में कई महीने लग जाते हैं वहीं इस सॉफ्टवेयर की मदद से मैप व डिजिटाइज्ड रिकॉर्ड्स के एसेसमेंट के इसे काफी कम समय में पूरा किया जा सकेगा.यह सॉफ्टवेर चक के एक्सचेंज रेशियो कैल्कुलेशन, एक्सचेंज रेट पैरामीटर इवैल्युएशन और वेक्टर मैप पर चक के उकेरे जाने जैसे प्रोसेस को इस सॉफ्टवेयर के साथ पूरा किया जा सकेगा.

नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी से होगा लैस

टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडिंग एजेंसी चकबंदी से जुड़ी प्रक्रियाओं के के लिए जो सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है वह सैटेलाइट इमेज एक्सेस, रोवर सर्वे, डीजीपीएस, नाविक, ब्लॉकचेन डाटा एक्सेस जैसी नेक्स्ट-जेन टेक्नॉलोजी से लैस होगा.इससे चकबंदी के ऑटोमेशन, डिजिटाइजेशन तथा वाद निस्तारण के साथ साथ कई काम जीरो-एरर के साथ हो सकेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news