रविवार को पोखरा में हुए विमान हादसे (Nepal plane crash) के शिकार यूपी के 5 लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे (Nepal plane crash) में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है. इसके साथ ही योगी सरकार मृतकों के शव भी अपन खर्च पर भारत लाएगी.
ये भी पढ़ें- Lucknow Viral video: लखनऊ में चलती स्कूटी पर रोमांस करने वाले जोड़े की…
शवों की पहचान करने काठमांडू पहुंचे परिजन
इस बीच, रविवार नेपाल के पोखरा में हुए विमान दुर्घटना (Nepal plane crash) में मारे गए गाजीपुर के चार युवकों के परिजन काठमांडू पहुंचे. हालांकि, मंगलवार को शव पोखरा से काठमांडू नहीं लाए गए थे इसलिए शवों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के पूरा नहीं हो पाई.
अब उम्मीद है कि बुधवार को शव पोखरा से काठमांडू (Nepal plane crash) पहुंच जाएंगे जिसके बाद डीएनए मिलान सहित शव की पहचान की प्रक्रिया पूरा होने की उम्मीद है. आपको बता दें विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के नाम सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा हैं.