मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath का दिन चुनावी प्रचार में गुज़रेगा. सीएम उत्तर प्रदेश में दो और बिहार में तीन रैलियां करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहले उत्तर प्रदेश में दो जनसभा करेंगे उसके बाद वो बिहार के भी दौरे पर निकल जाएंगे. सीए बिहार में तीन जनसभा करेंगे
Yogi Adityanath पहले यूपी में रवि किशन के लिए मांगेंगे वोट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली जनसभा गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद व भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के लिए करेंगे. दूसरी जनसभा मीरजापुर लोकसभा में होगी। यहां के बाद मुख्यमंत्री बिहार की रैलियों को संबोधित करेंगे।
बिहार में तीन जनसभाएं कर आरके सिंह और रविशंकर प्रसाद के लिए करेंगे प्रचार
सीएम योगी उत्तर प्रदेश की दो जनसभाओं के बाद बिहार निकल जाएंगे यहां वो तीन जनसभा करेंगे. सीएम की तीसरी जनसभा पटना के फतुहा में होगी. यहां वे पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में कमल खिलाने का आह्वान करेंगे.
सीएम योगी चौथी और बिहार की दूसरी रैली आरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार आरके सिंह के लिए करेंगे. यह रैली भोजपुर के बरहरा स्थित पररिया स्पोटर्स ग्राउंड पर होगी. यहां से सीएम फिर पटना साहिब लोकसभा में रविशंकर प्रसाद के लिए जनसभा करेंगे. यह जनसभा साईं मंदिर के पीछे, पॉलीटेक्निक ग्राउंड पाटलिपुत्र में होगी.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi in Bihar: पालीगंज में राहुल गांधी की रैली का मंच धंसा, तेजस्वी और मीसा भारती भी थे साथ