अयोध्या : 22 जनवरी को राम मंदिर Ram Temple की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.इसे लेकर हर कही चर्चा है.ऐसा लग रहा है मानो लोगो को नए साल से ज्यादा 22 जनवरी 2024 के इंतज़ार है.राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2 जनवरी को अहम बैठक की.राज्य सरकार के स्तर से अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.सीएम योगी ने इस बैठक में कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय होगा.मंदिर को लेकर योगी ने कहा की ये ग्लोबल ब्रांडिंग का सुअवसर भी है.
Ram temple राष्ट्र मन्दिर की बनेगा पहचान
सीएम योगी ने बैठक में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हम उत्तर प्रदेश में रहते हैं.यह वो जगह है जहां प्रभु श्रीराम ने अवतार लिया.साथ ही उन्होंने कहा राम मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा. प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर पूरा देश राममय है. यह अवसर अभूतपूर्व है और सबको भावुक करने वाला है.
माता शबरी और निषादराज के नाम से मिलेगी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए सुअवसर मिला है.उन्होंने कहा पूरी दुनिया आज अयोध्या की ओर बड़ी व्याकुलता से देख रही है. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक अवधपुरी आएंगे.उत्तर प्रदेश आकर उन्हें अलौकिक अनुभूति हो, इसके लिए सबसे अच्छी आतिथ्य की सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी.पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आगमन के सुखद, संतोषप्रद अनुभव के लिए राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. जनसहयोग से अयोध्या नगरी सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का मानक होगी.रामायण से जुड़े कई पात्रों के नाम से सुविधा दी जायेगी जैसे माता शबरी के नाम पर अवधपुरी में भोजनालय चलेगा.बसेरे का नाम निषादराज गुह्य अतिथि गृह होगा.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
यूपी के सीएम ने बैठक में निर्देश दिया कि अयोध्या में पूरे देश से बड़े बड़े गणमान्य जनों का आगमन हो रहा है.यह एक ऐतिहासिक अवसर है.ऐसे अवसर पर पूरी अवधपुरी की भव्य साज-सज्जा की जाए.इसके साथ ही श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय बनाते हुए यातायात प्रबंधन, प्रोटोकॉल के अनुरूप अतिथियों का स्वागत कियाजाए.प्रयागराज-अयोध्या,गोरखपुर-अयोध्या,लखनऊ-अयोध्या, वाराणसी-अयोध्या मार्ग पर स्मार्ट साइनेज लगाये जाएंगे. अतिक्रमण हुआ तो कार्रवाई होगी. रेल से अयोध्या पधारने वाले श्रद्धालुओं को सीधी बस सेवा मिलेगी. परिवहन और नगर विकास विभाग रेलवे से समन्वय बनाएं.अधिकारियों को सीएम योगी की तरफ से साफ निर्देश दिए कि अयोध्या की सुरक्षा और स्वच्छता से समझौता नहीं होना चाहिए.