प्रेतों के नाशक, हनुमान जी के भक्त और इन दिनों भारत में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले बाबा बागेश्वर सर्कार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री। अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं कभी हिंदुत्व के रक्षक बनकर हिन्दू राष्ट्र की मांग करते हैं तो कभी पराये धर्मों के लोगों की घरवापसी कराकर सुर्खिया बटोरते हैं. ऐसे में फिर एक बार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बयानों ने बवाल काट दिया है. धीरेन्द्र शास्त्री के निशाने पर इस बार नज़र आये हज़ारों लाखों लोगों की आस्था का केंद्र साईं बाबा. जिन्हे आपने भी कभी न कभी पूजा होगा या उनके दरबार में दर्शन करने गए होंगे. कई लोग साईं बाबा को ईश्वर मानते हैं। हाँ वो बात अलग है कि साई बाबा ने कभी खुद को ईश्वर नहीं कहा. तो इस बीच धीरेन्द्र शास्त्री ने साईं बाबा पर कुछ ऐसा कह दिया कि मुंबई में उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है. इसी के साथ नया विवाद शुरू हो गया. क्या है ये विवाद आइये बताते हैं.
क्या है मामला
दरअसल धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक फरियादी अपने कुछ सवाल लेकर पहुंचा और उसने पुछा कि क्या साईं बाबा भगवान हैं. सनातन धर्म ने कभी साई बाबा की मूर्ति पूजन का समर्थन नहीं किया लेकिन लोग फिर भी सनातनी तरीके से साईं को पूजते हैं तो इस पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि साईं संत हो सकते हैं फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान कभी नहीं। सिर्फ इतना ही नहीं धीरेन्द्र शास्त्री ने साफ लफ़्ज़ों में कहा साईं गुरु हो सकते हैं फ़कीर हो सकते हैं लेकिन सनातन धर्म ने उन्हें भगवान् का पद कभी नहीं दिया और वो किसी भी गुरु को पूज्य मानते हैं लेकिन उसे कभी ईश्वर नहीं मानेंगे। हद तो तब हुई जब
इस बीच उन्होंने गोस्वामी तुलसी दास और संत सूरदास का उद्धरण देते हुए कहा कोई गीदड़ शेर की खाल पहन कर शेर नहीं बन जाता.
महाराष्ट्र के मंत्री ने जताई आपत्ति
इस बीच साईं पर दिए गए विवादित बयान नाराजगी जताते हुए महराष्ट्र सरकार के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने संज्ञान लिया और धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की माग की. इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने शिर्डी साई बाबा पर दिए विवादित बयान को लेकर मुंबई पुलिस में लिखित शिकायत की और मामला दर्ज करने की मांग उठने का मामला सामने आया है.
शिकायत हुई दर्ज
ये शिकायत मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज की गई है. जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. शिकायत करने वालो में शिवसेना यानी(उद्धव गुट) की युवा सेना के नेता राहुल कनाल शामिल हैं.