Friday, November 8, 2024

Jehanabad: इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता शुरू,5 कॉलेज के 80 स्टूडेंट हो रहे हैं शामिल

जहानाबाद (रिपोर्टर – कुंदन कुमार विमल) खेल कूद एक ऐसी कला है, जो मनोरंजन के साथ ही व्यक्ति के शारीरिक विकास में भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इन्हीं में से एक खेल है कुश्ती. बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में खेलो इंडिया के तहत कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है, जहां मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत इंटर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में शहर के एसएन सिन्हा कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

मंगलवार को 80 से ज्यादा खिलाड़ी एसएन सिन्हा कॉलेज पहुंचें. कॉलेज प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर और नारियल फोड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन कर कुश्ती प्रतियोगिता शुभारंभ किया. आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मगध विश्वविद्यालय के गया, औरंगाबाद और जहानाबाद समेत पांच कॉलेज के 80 छात्राएं और छात्र इस प्रतिभागिता में हिस्सा ले रहे हैं.

Jehanabad
                            Jehanabad

Jehanabad: पांच कॉलेज की टीम  प्रतियोगिता में शामिल

इस मौके पर एसएन सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार रजक ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों की टीमें यहां भाग ले रही हैं. मुख्य रूप से गया, औरंगाबाद और जहानाबाद जिला की टीम कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुई है. प्रिंसिपल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम पूरे देश में करवा रहे हैं. इसी के तहत विश्वविद्यालय में भी अलग-अलग आयोजित की जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Rahul Dravid बने रहेंगे मुख्य कोच, BCCI Board का फैसला, T20 के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

2 टीम के बीच होगा फाइनल मुकाबला

इसमें नॉकआउट सिस्टम रखा गया है, जो टीम हारती चली जाएगी, वह इस प्रतियोगिता से बाहर होगी. अंत में 2 टीमें फाइनल में मुकाबला खेलेंगी. इसमें विजयी होने वाली टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिया जाएगा. साथ ही प्रत्येक ग्रुप में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड देखकर सम्मानित किया जाएगा. ये बच्चो के लिए ख़ुशी की बात है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news