बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवान अपना मेडल गंगा में बहाने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे है. मंगलवार को पहलवानों ने सोशल मीडिया पर एक पत्र पोस्ट कर कहा था कि 28 मई यानी रविवार को जिस तरह उनके साथ सलूक हुआ उसके बाद वो अपने मेडल गंगा में बहा देगे. शाम को पहलवान हरिद्वार भी पहुंच गए है. फिलहाल उनको मेडल फेंकने के फैसले पर विचार करने के लिए कहा जा रहा है.
#WATCH उत्तराखंड: पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में अपने पदक गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे।#WrestlersProtest pic.twitter.com/CnBJs1RWLs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
श्री गंगा सभा कर रही है विरोध
यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में पहलवान गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे खिलाड़ियों का श्री गंगा सभा कर रही है विरोध. श्री गंगा सभा का कहना है कि आखिर वो गंगा में ही क्यों बहाना चाहते है मेडल. गंगा सभा ने कहा वो हर की पौड़ी में मेडल प्रवाहित करने नहीं दिया जाएगा.
#WATCH उत्तराखंड: यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में पहलवान गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे।#WrestlersProtest pic.twitter.com/pnU3jDJpBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
राकेश टिकैत ने की पहलवानों से अपील
किसान नेता राकेश टिकैत ने खिलाड़ियों से मेडल गंगा में नहीं बहाने की अपील की है. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, “यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ. आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें.
यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ।
आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।@BajrangPunia@SakshiMalik— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 30, 2023
गलत कदम मत उठाओ- राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक और ट्वीट कर खिलाड़ियों से गलत कदम नहीं उठाने के लिए कहा है. राकेश टिकैत ने कहा कि, “भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के प्रधान,चौधरी नरेश टिकैत जी व अन्य खापों के प्रधान पहलवानों से मिलने के लिए हरिद्वार जल्दी पहुंच रहे हैं आप सभी पहलवानों से अनुरोध है कि गलत कदम मत उठाओ.”
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों का गंगा में अपने ओलंपिक मेडल बहाने का एलान, इंडिया गेट…