Thursday, October 17, 2024

#Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दिल्ली पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान.पुलिस ने जांच के लिए बनायी SIT

दिल्ली : (Wristler Protest) पिछले 19 दिन से धरने पर बैठी  महिला पहलवानों (Wristler Protest) की मांग और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस ने पीडितों  का बयान दर्ज करना शुरु कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहला बयान गुरुवार को दर्ज हो चुका है. ये बयान नाबालिग पीडिता का दर्ज हुआ है. इसके अलावा अन्य पीडित खिलाड़ियों के बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट मे अर्जी लगाई है. कोर्ट के आदेश के बाद आज से धारा 164 के तहत खिलाड़ियो के बयान दर्ज होंगे.

बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज

महिला खिलाडियों के धरने पर बैठने (Wristler Protest) के 19 दिन बाद पुलिस ने पहली पीडिता का बयान इस मामले में दर्ज किया. अब इस मामले में आज शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता और कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया है. बृजभूषण शरण सिंह ने  दिल्ली पुलिस  के समाने पेश होकर बयान दर्ज कराया .इस दौरान पुलिस के सवालों के जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने अपने आप को बेगुनाह बताया, औऱ कहा कि उसपर लगाये गये सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं

इस बीच ये भी खबर है कि  महिला पहलवानों (Wristler Protest) के शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच के लिए SIT की गठन किया है. कुश्ती महासंध के अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर महिला कुश्ती खिलाडियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला खिलाड़ियो (Wristler Protest) की शिकायत पर दिल्ली  पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है . SIT महिला खिलाडियों द्वारा लगाये गये आरोपों की विस्तार से जांच करेगा. SIT में दिल्ली पुलिस के अलग अलग ब्रांच के अधिकारियों को शामिल किया गया है. अब ये टीम महिला खिलाडियों द्वारा लगाये गये आरोपों से संबंधित इनपुट जमा करेगी.

क्या हैं आरोप ?

भारत के लिए ओलंपिक में मेडल्स जीतने वाली महिला कुश्ती खिलाड़ियों का आरोप है कि इनके साथ ट्रेनिंग के दौरान और असके अलावा भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीडन किया जाता रहा है. बात बाहर आने से रोकन के लिए जान से मारने तक की धमकी दी जाती रही है. पिछले भी  खिलाडियों ने अपन विरोध जताया था फिर सरकार की तऱफ से जांच समिति बनाकर जांच करन की बात कही गई थी. सरकार से आश्वासन मिलन के बाद जनवरी 2022 में  इन खिलाडियों ने अपन प्रदर्शन खत्म कर दिया का लेकिन सरकार द्वारा कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई ना किये जाने के बाद एक बार फिर से ये महिला कुश्ती खिलाडी दिल्ली में जंतर मंतर पर घरने पर बैठी हैं.

मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं, जिनमें से एक पोक्सो ( बाल अपराध संरक्षण)  से संबंधित है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news