दिल्ली : रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर सुबह से ही गहमागहमी रही. जंतर मंतर पर धरना दे रहे ओलंपिक पदक विजेता महिला कुश्ती खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन (#Wrestlers Protest) में समर्थन देने हरियाणा और पंजाब के कई खाप पंचायतों से लोग और किसान संगठन के नेता पहुंचे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ये किसान और खाप पंचायत के लोग खिलाडियों (#Wrestlers Protest) तक पहुंचे.
दिल्ली
जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने पर सर्व खाप के चौधरियों का जमावड़ा
पहलवानों के धरने को चौधरी नरेश टिकैत ने दिया समर्थन
किसानों ने सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
15 दिन में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो-चौधरी राकेश टिकैत जी #WrestlersProtests pic.twitter.com/mvbEl47cow— RAVISH KUMAR 🙏 ( parody) (@1abhay123singh) May 7, 2023
दिल्ली पुलिस ने तैनात किये थे 2000 जवान
जंतर मंतर पर आने वाली भीड़ और किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर के बाहर और आसपास दो हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की थी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किसानों और खाप पंचायतों के लोगों ने खिलाडियों (#Wrestlers Protest) से मुलाकात की.
जंतर मंतर पर मौजूद खिलाडियों ने की थी शांति बनाये रखने की अपील
दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं के आने के बाद हुए हंगामें को देखते हुए खिलाडियों (#Wrestlers Protest) ने पहले ही ये अपील कर दी थी कि जंतर मंतर पर आने वालो लोग संयम रखें और किसी आराजक तत्व की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी. इसलिए आज जो लोग आये उन्होंने शांति बनाये रखी और खिलाडियो को अपना समर्थन दिया .
किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे जंतर मंतर
हरियाणा पंजाब के खाप पंचायतों के लोगों के साथ साथ करीब तीन सौ से ज्यादा किसान धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन मे पहुंचे . इन नेताओं ने साफ चतौर वपर सरकार को ये अल्टीमेटम दिया कि 15 दिन के अंदर भारतीय कुश्ती संघ के अधयक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो. जंतर मंतर पर मौजूद किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. 21 मई को ये फैसला होगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाये.
राकेश टिकैट ने आंदोम के लिए कहा कि अब गांव के लोग इन खिलाडियों के समर्थन के लिए दिन में आयेंगे और रात को चले जायेगें, जो लोग यहां रुकना चाहे रुपक भी सकते हैं. 21 तारीक तक अगर सरकार समाधान नहीं निकालती है तो इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जायेगी. राकेश टिकैत ने साफ किया कि आदोलन कर रहे खिलाडियों को उनका बाहर से समर्थन है. वो उनके साथ धरन पर नहीं बैठ रहे है लेकिन उन्हे बाहर से समर्थन देते रहेंगे.
जो बड़े फैसला करेंगे हम वही करेंगे- विनेश फोगाट , ओलंपिक पदक विजेता
दरअसल अब खिलाडियों की जिम्मेदारी किसान संगठन और खाप पंतायतों ने ले ली है. धरने पर बैठे खिलाडियों ने कहा कि अब हम लोग वही करेंगे जो हमारे बड़े, यानी किसान नेता और खाप पंचायतों के आये उनसे समर्थक कहैंगे. विनेश फोगाट न कहा कि 21 तारीक के बाद कोई बड़ी कॉल ली जा सकती है .
विनेश फोगाट ने कहा कि हम आने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयारी करेंगे और हिस्सा भी लेंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेन के लिए यहीं जंतर मंतर पर अपनी ट्रेनिंग जारी रखेंगे.
विनेश ने ये भी कहा कि ये लड़ाई किसी एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि देश के हर बेटी की लड़ाई है. इस लिए चाहे जितने दिन उन्हें आंदोलन पर बैठना पड़े बैठेंगे,हमारी ट्रेनिंग चलती रहेगी , लेकिन हमारी मांग है कि बृजभूषण गिरफ्तार हो.