Friday, November 1, 2024

Wrestlers Protest: किसान आंदोलन की तर्ज पर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर शिफ्ट हो सकता है पहलवानों का प्रदर्शन

रविवार को दिल्ली पुलिस के पलवानों को गिरफ्तार करने और उनके तंबू उखाड़ फैंकने के बाद भी पहलवान प्रदर्शन खत्म नहीं करना चाहते है. सूत्रों के मुताबिक किसान अंदोलन की तर्ज पर किसानों का प्रदर्शन जल्द ही दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर फिर शुरु हो सकता है.

पहलवानों को अब जंतर-मंतर पर बैठने नहीं दिया जाएगा- PRO, दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर रविवार को हुई घटना के संबंध में प्रदर्शन आयोजकों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ की है. प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज़ की गई है. आपको बता दें बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है क्योंकि ये भी आयोजक थे.
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नलवा ने भी साफ कर दिया है कि अब पहलवानों को जंतर मंतर पर बैठने नहीं दिया जाएगा. सुमन नलवा ने कहा, “कल के प्रदर्शन को लेकर पहलवानों से बात-चीत की गई पर इन्होंने कुछ भी सुनने से मना कर दिया. उसके बाद इन्हें हिरासत में लेना पड़ा. हमने शांतिपूर्ण तरीके से इन्हें हिरासत में लिया है… अगर ये कहीं और प्रदर्शन करने की इजाजत मांगेंगे तो इजाजत दी जा सकती है लेकिन इन्हें जंतर-मंतर पर बैठने नहीं दिया जाएगा.”

खाप करेगी आंदोलन के आगे की रुप रखा तय

दिल्ली पुलिस ने अपना रुख साफ करने के बाद ये तो तय है कि पहलवानों के लिए फिर से जंतर-मंतर पर आना मुश्किल होगा. इसलिए अब कहा जा रहा है कि शीर्ष पहलवान अपने ‘सीनियर’ के साथ बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही आगे की योजना बताएंगे.

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर शिफ्ट हो सकता है पहलवानों का प्रदर्शन

इस बीच, आईएएनएस ने अपने सूत्र के मुताबिक जानकारी दी है कि, किसानों के आंदोलन की तरह विरोध दिल्ली की सीमाओं पर शिफ्ट हो सकता है.
समाचार एजेंसी ने कहा है कि क्योंकि अब जब किसान और खाप भी विरोध में शामिल हो गए हैं, तो पहलवान अपने फैसले खुद नहीं ले सकते. वे अपने ‘बुजुर्ग’ (वरिष्ठ) के फैसले का इंतजार करेंगे.

आपको बता दें रविवार को जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से ज्यादा से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी पहलवानों का प्रदर्शन दिल्ली पुलिस ने जबरन हट दिया था. पुलिस ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान महिला पंचायत करने के पहलवानों के एलान को देखते हुए रविवार को जंतर-मंतर से 109 सहित दिल्ली भर में 700 लोगों को हिरासत में लिया था.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: ट्रोल और दिल्ली पुलिस की हठधर्मी से परेशान पहलवान, वीनेश फोगाट ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news