Friday, November 8, 2024

Wrestlers Protest: ओलंपियन खिलाड़ियों के समर्थन में मुजफ्फरनगर में खाप पंचायत,राष्ट्रपति और गृहमंत्री तक लेकर जायेंगे बात

मुजफ्फरनगर : ओलंपियन महिला पहलवान खिलाड़ियो के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में खाप पंचायत बुलाई गई. किसान नेताओं ने देश कि महिला  पहलवान खिलाड़ियों के लिए बुलाई गई इस महापंचायत (Wrestlers Protest) में ऐलान किया कि अगर उनकी आवाज नहीं सुनी गई तो देश भर में आंदोलन किया जायेगा.

सोरम गांव मे हुई पंचायत में हजारों लोग शामिल हुए. इस महापंचायत के दौरान के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह से शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन कर रही बेटियों को उठाया गया है वो अन्यायपूर्ण है.इसे लेकर खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे

किसान नेता राकेश टिकैत ने महिला पहलवान खिलाड़ियों और उसे लेकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि आरोप लगाया जा रहा है कि ये लड़कियां झूठ बोल रही हैं. ये सब सरकार की चाल है. सरकार कभी लालू के परिवार को तोड़ती है, कभी हरियाणा में चौटाला के परिवार को तोड़ती है.गुजरात में भी यही किया.

खिलाडियों की कोई जाति नहीं होती है, तिरंगा ही जाति है

राकेश टिकैत ने कहा कि किसी खिलाड़ी की कोई जाति नहीं होती है.तिरंगा ही उनकी जाति है. हम लोग भी जब विदेश जाते हैं तो हाथ में तिरंगा ही लेकर जाते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर इन लड़कियों को न्याय नहीं मिलता है तो देश भर में इसके लिए लड़ाई लड़ी जायेगी.

हम इंटरनेशनल फेडरेशन के पास भी जायेंगे- राकेश टिकैत

खाप महापंचायत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इन खिलाडियों की बात को लेकर हम हर खाप,हर समाज में जायेंगे.इंटरनेशलन फेडरेशन में भी जायेंगे.खाप पंचायतों की एक कमिटी बनायेंगे.ये कमिटी इन महिला खिलाडियों की बात लेकर राष्ट्रपति और गृहमंत्री तक जायेगी.  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शनिवार को खाप पंचायत बुलाई जायेगी, जिसमें आज के खाप पंचायत के फैसले के बारे मे बताया जायेगा.

किसान लड़ेंगे पहलवानों की लड़ाई

पहलवानों खिलाडियों की इंसाफ की लड़ाई कि किसानो ने अपने हाथ मे ले लिया है. किसान नेताओं ने कहा कि अब ये इनके (पहलवानों) अकेले की लड़ाई नहीं है. अब हम इनकी लड़ाई लडेंगे और देश भर में ये लड़ाई लडी जायेगी.अब इनकी लड़ाई लड़ना हमारा काम है. टिकैत ने कहा कि कई ऐसे लोग है जो पहलवान खिलाडियो के समर्थन में है लेकिन सरकार के डर से सामने नहीं आ रहे  हैं. उनको डर है कि सरकार उनका नुकसान कर देगी. टिकैत ने महापंचायत में बताया कि खेल मंत्रालय में काम कर रहे एक व्यक्ति ने अपना आई कार्ड मुझे सौंप दिया और कहा कि मैं विरोध में नौकरी छोड़ रहा हूं.

शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में खाप महापंतायत

भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने खाप महापंचायत बुलाई है. ये खाप मही पंतायत हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होगीस . इस महापंचायत में पंजाब, हरियाणा ,राजस्थान और दिल्ली के खापों के प्रमुख लोग हिस्सा लेंगे. राकेश टिकैत ने महिला खिलाड़ियों से पांच दिन समय मांगा था और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था.

बृजभूषण सिंह ने फिर दिया बयान

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने एक बार फिर से महिला पहलवान लड़कियो की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये पहलवान खिलाड़ी शुरु कुछ मांग कर रही थी, बाद मे कुछ और मांग करने लगी. उनकी मांग बदल गई, अब उनकी भाषा भी बदल गई है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news