Thursday, October 17, 2024

#WrestlerProtest:जंतर मंतर से हटते ही खिलाडियो के तंबू उखाड़े, फोगाट बहनें सड़क पर घसीटी गईं

दिल्ली : पिछले एक महीने से  जंतर मंतर से पर जो ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी धरने (WrestlerProtest) पर बैठी थीं उनके वहां से हटते ही पुलिस ने उनके तंबू उखाड़ दिये है. रेसलर साक्षी मलिक ने पुलिस की इस कार्रवाई को गुडागर्दी करार दिया. साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा की है.

ये खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाते हैं

धरने पर बैठी पहलवान खिलाड़ी जिन्होंने कभी देश  का परचम दुनिया के आसमान में  बुलंद किया था वो आज सड़कों पर धसीटी गईं. देश का झंडा जमीन पर पड़ा था लेकिन किसी को उसे उठाने की जल्दी नहीं थी बल्कि इस बात की जल्दी थी कि किसी तरह उनके हौंसले को पश्त करके उन्हें हटा दिया जाये.

महिला रेसलर्स ने आज महिला पंचायत की दी थी चेतावनी

देश की टॉप महिला रेसलर्स ने कथित तौर पर अपने साथ हुए सौन उतेपीडन के मामले में न्याय के लिए आवाज उठाई. बार बार पुकार और आवाज उठाने के बाद भी जब  महिला पहलवानों की आवाज देश के मुखिया तक नहीं पहुंची तो इन खिलाड़ियों ने आज संसद भवन के पास पहुंचकर अपना विरोध  दर्ज करने का फैसला किया. इन्हें उम्मीद थी कि शायद देश के मुखिया तक उनकी आवाज पहुंच जाये लेकिन लोकतंत्र के मंदिर के पास इन खिलाडियों के साथ बदसलूकी हुई, उन्हें सड़को पर धसीटा गया , उनके साथ थक्का मुक्की की गई.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाढ़रा

खिलडियों के साथ हुए इस दुर्व्यव्हार को लेकर इंटरनेट पर  लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, रिटायर्ड IAS अधिकारी सूर्यप्रताप शाही ने लिखा — रैंद डाला राष्ट्र ध्वज के साथ बेटी पहलवानों का आत्मगौरव को, वह बी ाज के दिन .. राजा के हाथ में राज दंड.. और बेटियों के हाथ मे ध्वज

आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैडिंल पर लिखा है- भारत का सम्मान और अभिमान सत्ता के पैरों तले कुचल जा रहा है….

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news