Thursday, November 21, 2024

Wrestlers Protest: पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच समिति से मांगी रिपोर्ट, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने सड़क पर गुजारी रात

WFI के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने जांच प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की शिकायत पर शुरू की है. पुलिस ने इस मामले में जनवरी में बनाई गई खेल मंत्रालय की जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है.

सभी राजनीतिक दलों का स्वागत है- बजरंग पुनिया

इससे पहले नाराज़ पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और कईं शीर्ष पहलवानों रविवार को जंतर मंतर पर अपना धरना प्रदर्शन फिर शुरु कर दिया था. सोमवार को WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा था कि, “अभी शिकायत किए हुए 48 घंटे से ज्यादा हो गया मगर अभी तक FIR नहीं हुई है. इस बार सभी का स्वागत है. कोई भी पार्टी(भाजपा, कांग्रेस, AAP) आए, सभी का स्वागत है.”


7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज कराई यौन उत्पीड़न की एफआईआर

आपको बता दें रविवार को धरना शुरु करने से पहले महिला पहलवानों में से सात महिला पहलवानों ने महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी.

रात को फुटपाथ पर सोए पहलवान

रविवार रात सभी पहलवानों ने फुटपाथ पर चादर ओढ़कर रात बिताई. जिसकी तस्वीरें विनेश फोगाट ने अपनी ट्वीटर पर शेयर की हैं.
विनेश फोगट ने कहा, ‘बार-बार कोशिश करने के बावजूद सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. हम न्याय मिलने तक यहीं खाएंगे और सोएंगे.

क्या है पूरी मामला

आपको बता दें 2023 18 जनवरी को ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, रवि दहिया और दीपक पुनिया के नेतृत्व में पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना शुरु किया था. पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह और अन्य प्रशिक्षकों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाए थे. इसके जवाब में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा.
इसके बाद खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के रोज़ के कामकाज की निगरानी के लिए एक कमेटी की गठन किया है. इस कमेटी की अध्यक्ष विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मैरी कॉम को बनाया गया था. कहा गया था कि 5 सदस्य ये निगरानी समिति पहलवानों के आरोपों की जांच करेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news