ठाणे (महाराष्ट्र) जब से चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बांड Electoral Bonds के नाम पर हजारों करोड़ का चंदा देने वालों की लिस्ट सार्वजनिक की है, केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार आरोपों का सिलसिला जारी है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बड़ी-बड़ी कंपनियों को करोड़ों में इलेक्टोरल बांड के नाम पर चंदा क्यों देना पड़ा.कांग्रेस पार्टी ने इक्टोरल बांड की विशेष जांच की मांग कर रही है.
Narendra Modi ran the world’s largest Extortion racket in the name of electoral bonds.
नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट चला रहे थे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 15, 2024
Electoral Bonds नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी वसूली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने इस इलेक्टोरल बांड प्रकरण को दुनिया की सबसे बड़ी वसूली करार दिया है. एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि अब इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई सामने आई है. राहुल गांधी ने जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीबीआई और ईडी पर आरोप लगाया कि ये जांच एजेंसी,जांच नहीं करते हैं बल्कि ये लोग वसूली करते हैं.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1768628401529655427
बीजेपी पर राष्ट्रद्रोह का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजेपी को एंटी नेशनल करार देते हुए कहा कि आज बीजेपी ने हर एक संस्थान को कब्जा कर रखा है. ये एंटी नेशनल एक्टिविटी है. इससे बड़ी एंटी नेशनल एक्टविटी क्या होती है.इससे बड़ी एंटी नेशनल एक्टिविटी तो हो ही नहीं सकती है.
पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से सवाल किया कि आपके सहयोगी दल भी इलेक्टोरल बांड को अवैध बता रहे हैं तो राहिल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में इसपर चर्चा होगी.
य़े भी पढ़े:- EC Electoral Bond : चुनाव आयोग ने जारी किया इलेक्टोरल बॉंड के नाम पर…
हमेशा नहीं रहेगी नरेंद्र मोदी की सरकार
राहुल गांधी ने सीबीआ -इडी के बारे मे भी कहा कि ये अब केवल जांच एजेंसी नहीं हैं, सब बीजेपी के औजार बन गये है. चाहे चुनाव आयोग हो या सीबीआई-इडी , सब बीजेपी औऱ आरएसएस के हथियार बन गये हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग इलेक्टोरल बांड के नाम पर इतना बड़ा चंदा दे रहे हैं उन्हें से सोचना चाहिये कि हमेशा ये सरकार नहीं रहेगी. एक ना एक दिन सरकार जायेगी , और तब जब इनकी जांच होगी तो इनका क्या होगा ? राहुल गांधी ने कहा कि जब इनपर कार्रवाई होगी ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी देता हूं फिर से कभी नहीं होगी.