बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग पर सख्त रुख दिखाते हुए मंगलवार को साफ कहा कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बेहद निराश हैं। ट्रंप ने इशारों में यह भी जताया कि उनकी सरकार रूस में हो रही मौतों को रोकने के लिए जल्द कदम उठाएगी।
रेडियो शो को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा- ‘मैं पुतिन से बहुत निराश हूं और हम जल्द कुछ ऐसा करेंगे जिससे लोगों की जान बचे। ट्रंप ने अगस्त में अलास्का में पुतिन के साथ शिखर वार्ता की थी। इसके बाद वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय देशों व नाटो नेताओं से व्हाइट हाउस में मिले। उन बैठकों के बाद ट्रंप ने उम्मीद जताई कि पहले जेलेंस्की और पुतिन की द्विपक्षीय मुलाकात होगी और फिर वे खुद भी शामिल होकर त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। लेकिन जेलेंस्की का कहना है कि रूस लगातार इस मुलाकात को रोक रहा है, जबकि रूस का तर्क है कि एजेंडा अभी तैयार नहीं है।
ट्रंप ने जेलेंस्की से वादा किया है कि किसी भी शांति समझौते में अमेरिका यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी देगा। उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर रूस ने आगे बढ़कर शांति प्रक्रिया में सहयोग नहीं किया तो अमेरिका और कड़े प्रतिबंध लगाने से पीछे नहीं हटेगा। वर्तमान में रूस, यूक्रेन के लगभग पांचवें हिस्से पर कब्जा किए हुए है। ट्रंप का कहना है कि किसी भी समझौते में ‘भूमि अदला-बदली और सीमाओं में बदलाव अहम भूमिका निभाएंगे।’ हालांकि यूक्रेन ने यह साफ किया है कि वह अपनी जमीन को कानूनी तौर पर रूस का हिस्सा मानने को तैयार नहीं है।
इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्हें रूस और चीन की बढ़ती दोस्ती से चिंता है, तो उन्होंने कहा- ‘मुझे बिल्कुल चिंता नहीं है। हमारे पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है। वे हम पर कभी हमला नहीं करेंगे। यकीन मानिए।’ इसी बीच, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को पुतिन को ‘पुराना दोस्त’ कहते हुए बीजिंग में उनका स्वागत किया। बुधवार सुबह पुतिन और किम जोंग चीन की विक्ट्री डे परेड में शामिल हुए, इसे वैश्विक ताकत दिखाने की कोशिश माना जा रहा है। इसके बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि किम जोंग, पुतिन और ट्रंप अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.