Wednesday, November 19, 2025

एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हलचल, शहबाज शरीफ ने की हाई लेवल NSC बैठक

- Advertisement -

पाकिस्तान: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बुधवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की अहम बैठक हुई है. जानकारी के मुताबिक यह बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें पाकिस्तान की सैन्य और सिविल टॉप लीडरशिप मौजूद रही. इस बैठक में सिर्फ भारत के हमले का जवाब कैसे दिया जाए, इस पर ही नहीं बल्कि जनता के गुस्से और भरोसे की कमी पर भी चर्चा होती रही.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में ये बात सामने आई कि शहबाज सरकार को सिर्फ बाहरी हमले का ही नहीं बल्कि अंदर से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. जनता को लग रहा है कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है. चाहे वो सुरक्षा से जुड़ा मामला हो या कूटनीति का. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक शहबाज सरकार पर सवाल उठ रहे हैं, कि भारत जैसे बड़े हमले के बावजूद उनकी प्रतिक्रिया कमजोर और असमंजस भरी क्यों रही.

NSC बैठक में क्या हुआ?
बैठक में भारतीय हमले के बाद की स्थिति पर सेना ने अपनी रिपोर्ट पेश की. बताया गया कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर कोटली, बहावलपुर, मीरपुर, बाघ और मुरिदके में मिसाइल हमले किए. सेना ने जवाबी कार्रवाई की जानकारी भी दी और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान, वज़ीर-ए-आज़म शहबाज शरीफ को यह सलाह दी गई कि देश की जनता को भरोसे में लेना अब बेहद जरूरी हो गया है.

4 बजे करेंगे शहबाज शरीफ देश को संबोधित
बैठक के बाद यह तय किया गया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वह इस दौरान भारत को लेकर सरकार की अगली रणनीति बताएंगे और जनता को यह भरोसा दिलाने की कोशिश करेंगे. इससे पहले अप्रैल में भी NSC की बैठक हुई थी, जब भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने की बात कही थी. तब पाकिस्तान ने इसे युद्ध की चेतावनी करार दिया था. अब जब भारत ने सीधे सैन्य हमला किया है, तो पाकिस्तान के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है एक तरफ सेना की तैयारियां, दूसरी तरफ जनता का भरोसा जीतना.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news