Saturday, August 30, 2025

महिला के बार-बार टॉयलेट जाने पर एयरलाइन ने रद्द की उड़ान

- Advertisement -

न्यूयॉर्क। यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उस वक्त रद्द करना पड़ा, जब एक महिला यात्री को अचानक गंभीर डायरिया और उल्टी की समस्या हो गई। यह मामला अमेरिकी अभिनेत्री मेघन रीनर्टसन से जुड़ा हुआ है, जो कि पुर्तगाल से अमेरिका लौट रही थीं, तभी उन्हें फूड पॉइजनिंग के लक्षण महसूस हुए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री मेघन ने टिकटॉक पर 2 करोड़ से ज्यादा दर्शकों को अपनी कहानी बताते हुए माफी मांगी और कहा कि उन्हें फ्लाइट के दौरान अचानक बेकाबू दस्त और उल्टी होने लगी। उन्होंने खुलासा किया कि उड़ान से एक रात पहले उन्होंने अधपका हैमबर्गर खाया था, जिसकी वजह से यह स्थिति बनी। उड़ान के दौरान अगले 20 मिनट तक वे विमान के शौचालय में रहीं, जहां उन्हें उल्टी और दस्त दोनों हो रहे थे। फ्लाइट अटेंडेंट्स ने उन्हें सहायता दी और उल्टी के लिए बैग भी उपलब्ध कराए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एयरलाइन ने विमान को गहन सफाई (हाजमैट क्लीनिंग) के लिए पार्क कर दिया ग्या और अगली यात्रा रद्द करनी पड़ी।
विमान से व्हीलचेयर के सहारे बाहर निकाली गई मेघन को सामान प्राप्ति स्थल पर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि होटल पहुंचने के बाद भी डायरिया जारी रहा, लेकिन हवाई जहाज को उड़ान से रोक देने की शर्मिंदगी सबसे बड़ी रही।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news