Friday, July 4, 2025

बिना ड्राइवर फैक्ट्री से ग्राहक के घर पहुंची TESLA की ये कार,ऐसा दुनिया में पहली बार हुआ

- Advertisement -

Tesla Fully Automatic Car,टेक्सास, दुनिया में पहली बार एक ऐसी कार ने इतिहास रचा है, जो बिना किसी इनसानी हस्तक्षेप के (न ड्राइवर, न रिमोट ऑपरेटर) के फैक्ट्री से ग्राहक के घर तक पहुंची. यह उपलब्धि हासिल की है टेस्ला की नई फुली ऑटोनॉमस कार मॉडल वाई ने, जिसकी डिलीवरी स्वयं कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमी एलन मस्क ने अपने जन्मदिन के मौके पर करवाई. टेस्ला ने इस उपलब्धि का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया, जिसमें कार को ट्रैफिक सिग्नलों, पैदल यात्रियों और अन्य वाहनों के बीच आत्मविश्वास के साथ नेविगेट करते देखा जा सकता है.

Tesla Fully Automatic Ca:बिना ड्राइवर शोरुम से ग्राहक के घर पहुंची कार 

कंपनी के अनुसार, यह डिलीवरी अमरीका के टेक्सास शहर में की गई, जहां मॉडल वाई ने कुल 72 मील (लगभग 116 किलोमीटर प्रति घंटा) की टॉप स्पीड दर्ज की. टेस्ला के एआई और ऑटोनॉमस सिस्टम हैड अशोक एलुस्वामी ने बताया कि यह कोई डेमो या ट्रायल नहीं था, बल्कि रियल-वल्र्ड कंडीशन में किया गया एक ऑपरेशनल डिलीवरी मिशन था. बिना किसी सुरक्षा चालक के. बताते चलें टेस्ला मॉडल वाई को पहले मार्च, 2019 में लांच किया गया था, इसका नया संस्करण फुली ऑटोनॉमस ड्राइविंग (एफएसडी) फीचर के साथ अपडेट किया गया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 40,000 डॉलर (लगभग 34 लाख) से शुरू होती है.

अमरीका में टेस्ला की रोबोटैक्सी सर्विस शुरू

इस ऐतिहासिक डिलीवरी से कुछ दिन पहले ही 22 जून को टेस्ला ने अपनी सीमित रोबोटैक्सी सेवा की शुरुआत की थी, जिसमें कार अपने आप तो चल रही थी, लेकिन इसमें सेफ्टी के नजरिए से कंपनी का एक एक्सपर्ट बैठकर नजर रख रहा था. वर्तमान में यह सेवा अमरीका के ऑस्टिन शहर के एक छोटे से क्षेत्र में सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक संचालित हो रही है. एक राइड की कीमत 4.20 डॉलर यानी करीब 364 रुपए रखी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news