Friday, October 10, 2025

रूस ने कीव पर किया हमला, एनर्जी साइट को बनाया निशाना; 9 लोग घायल

- Advertisement -

डेस्क: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है. इस बीच शुक्रवार की सुबह, रूस के एक बड़े हमले (Attack) ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में हड़कंप मचा दिया. इस हमले के दौरान एक इमारत में आग लग गई और कई एनर्जी साइट्स (Energy Sites) को भी निशाना बनाया गया. जिससे राजधानी के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई. कीव के मेयर विताली क्लिचको ने बताया कि इस हमले में 9 लोग घायल हुए, जिनमें से 5 को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि डनिप्रो नदी के पूर्वी किनारे के कुछ जिलों में बिजली कट गई.

इस अटैक के बाद तबाही की तस्वीरें भी सामने आई. ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में देखा गया कि अपार्टमेंट्स में आग लगी हुई थी और दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच चुके थे. इसके अलावा, मार गिराए गए ड्रोन के टुकड़े शहर के कई हिस्सों में गिरे. ऊर्जा मंत्री स्वितलाना ग्रिंचुक ने बताया कि रूस ने कीव के एनर्जी साइट्स पर हमला किया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ऊर्जा विशेषज्ञ सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं ताकि नेगिटिव प्रभाव को कम किया जा सके.

पिछले कुछ हफ्तों में, रूस ने खासकर यूक्रेन की ऊर्जा संरचना को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, क्योंकि सर्दियों का मौसम नजदीक है और रूस-यूक्रेन के बीच का युद्ध साढ़े तीन साल से ज्यादा समय से चल रहा है. पिछले हफ्ते हुए एक बड़े मिसाइल और ड्रोन हमले में यूक्रेन की कई मुख्य गैस उत्पादन सुविधाओं को भारी नुकसान हुआ है.

कीव की सैन्य प्रशासन के प्रमुख तिमुर त्काचेन्को ने बताया कि राजधानी पर देर रात हुए हमले में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि ड्रोन की वजह से आग लगी. आग ने शहर के पेचेरस्की जिले में एक उच्च-आवासीय ब्लॉक के 6वीं और 7वीं मंजिल के अपार्टमेंट्स को प्रभावित किया. साउथईस्ट में स्थित जापोरिज्जिया शहर में भी रूस के ड्रोन ने कई लक्ष्यों को मारा. स्थानीय गवर्नर के अनुसार, तीन लोग घायल हुए और कम से कम एक आवासीय भवन में आग लगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news