मास्को। रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) के बीच सोमवार को टेलीफोन पर बात हुई। अपने-अपने युद्धग्रस्त देशों की बागडोर संभाले बैठे इन नेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गाजा पीस प्लान, सीरिया में शांति और ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर बात की। रूसी स्टेट मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक नेतन्याहू ने पुतिन को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी।
दोनों नेताओं के बीच में यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब इन दोनों देशों के युद्ध को रोकने के लिए पूरी दुनिया प्रयास कर रही है। गाजा में जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए हमास और इजरायली वार्ताकारों के बीच में युद्धविराम को लेकर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। हमास और इजरायल दोनों ही पक्षों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सुझाए गए गाजा शांति प्रस्ताव को लेकर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, अभी तक इस प्रस्ताव के तहत कुछ धरातल पर नहीं उतरा है, लेकिन तब भी पूरी दुनिया इससे उम्मीद लगाए बैठी है।
हमास और इजरायल के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच भी शांति समझौता करवाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ हफ्तों पहले ही इस युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रंप और पुतिन के बीच में अलास्का में मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के पहले यूक्रेन और यूरोप के नेताओं ने ट्रंप से युद्धविराम करवाने की अपील की थी लेकिन अलास्का मीटिंग में ऐसा कुछ नहीं हो सका। अलास्का मीटिंग के पहले भी ट्रंप और पुतिन के बीच कई बार फोन पर बात हुई है, लेकिन कुछ ज्यादा खास इसमें से निकलकर सामने नहीं आया है।
फिलहाल राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों से गाजा की जंग में हल्का युद्ध विराम लागू हो गया है, लेकिन यूक्रेन और रूस अभी भी आपस में उलझे हुए हैं। राष्ट्रपति बनते ही 24 घंटे के अंदर इस युद्द को रुकवा देने का वादा करने वाले ट्रंप आज अपनी शपथ के लगभग 8 महीने बाद भी इसे रुकवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।