Sunday, July 6, 2025

अब अबू धाबी में चलेंगी चालक रहित एयर टैक्सी, यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक

- Advertisement -

अबू धाबी। अमेरिकी कंपनी आर्चर एविएशन ने अबू धाबी के अल बतीन एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर चालक रहित एयर टैक्सी का परीक्षण किया है। यह उड़ान परीक्षण 2026 की शुरुआत में यूएई में व्यावसायिक सेवाओं की शुरुआत के लिए किया गया, जिसमें गर्मी, आर्द्रता और धूल जैसी चरम मौसम स्थितियों में इसके प्रदर्शन का आकलन किया गया।
यह एयर टैक्सी पूरी तरह ऑटोनॉमस है, यानी इसे उड़ाने के लिए पायलट की जरूरत नहीं। इसमें इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग तकनीक का इस्तेमाल होता है, जिससे यह हेलिकॉप्टर की तरह उड़ सकती है और सीधी लैंडिंग कर सकती है। यह शून्य उत्सर्जन वाला और शहरी परिवहन के लिए एकदम उपयुक्त साधन है। यह टेक्नोलॉजी विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में तेज और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट का विकल्प बनेगी। यह टैक्सी पूरी तरह इलेक्ट्रिक है, जिससे यह पारंपरिक वाहनों की तुलना में काफी कम कार्बन उत्सर्जन करती है। 
वर्तमान ट्रैफिक के मुकाबले यह 3-4 गुना तेजी से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा सकती है। एयर टैक्सी का इस्तेमाल एम्बुलेंस, आपदा राहत और तेज डिलीवरी सेवाओं में भी किया जा सकेगा। यह सेवा फिलहाल अल मरियाह और अल रीम द्वीपों तक सीमित है, लेकिन जल्द ही शहर भर में शुरु की जाएगी। अबू धाबी और यूएई अब केवल तेल या रेत का देश नहीं, बल्कि भविष्य की स्मार्ट और टिकाऊ परिवहन प्रणाली का मॉडल बन रहा है। 
आर्चर एविएशन और वेराइड जैसी कंपनियों की पहल इस बात का संकेत है कि 2030 तक शहरों की सड़कों और आसमानों पर चालक रहित वाहन चलेंगे। अबू धाबी में एयर टैक्सी का परीक्षण न केवल तकनीकी क्रांति की दिशा में एक साहसिक कदम है, बल्कि यह भविष्य में दुनियाभर के लिए शहरी गतिशीलता का नया मॉडल बनेगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news