Friday, October 31, 2025

मध्य पूर्व में तनाव चरम पर: सीरिया में अमेरिकी बेस पर हमले की खबर, मैहर न्यूज एजेंसी का बड़ा दावा

- Advertisement -

ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद सीरिया में मौजूद अमेरिका सैन्य ठिकाने पर हमला हुआ है. ईरानी मीडिया ने सोमवार को जानकारी दी कि सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला हुआ है. अमेरिका के बी-2 बॉम्बर हमले के 36 घंटे बाद सीरिया स्थित अमेरिकी बेस पर यह अटैक हुआ है.

ये हमला ईरान की और से पहला हमला माना जा रहा है, जो इजराइल से अलग किया गया है. हालांकि ईरान की ओर से हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है, लेकिन ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका जंग में कूदता है. तो वह मध्य पूर्व में मौजूद उसके सैन्य अड्डों को निशाना बनाएगा.

Mehr News ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि सीरिया के पश्चिमी हसाका प्रांत के एक इलाके में अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया. इन सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद मुख्य प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ईरान ने मोर्टार से यह हमला किया है.

ईरान ने 3 ठिकानों पर हमले के संकेत दिए

यूनाइटेड नेशन में ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने 3 ठिकानों पर जवाबी हमले का संकेत दिए हैं. इरावानी का कहना था कि हम अनुपातिक जवाब देंगे. यानी जितना नुकसान हमें अमेरिका ने पहुंचाया है, उतना ही नुकसान उसे पहुंचाएंगे.

ईरान का कहना है कि इजराइल के चक्कर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने लोगों के जान को खतरे में डाल दिया है. ईरान ने अमेरिका पर हमला करने के 5 वैध कारण भी गिनाए थे.

अमेरिका ने बी-2 बॉम्बर से किया था हमला

अमेरिका ने ईरान के नताजं, इस्फाहन और फोर्डो न्यूक्लियर बेस पर बी-2 बॉम्बर से हमला किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक ईरान के न्यूक्लियर साइट पर यह हमला किया गया. अमेरिका का कहना है कि हमारी कोशिश बस इतनी है कि ईरान परमाणु बम न बनाए.

वहीं ईरान ने इसे संप्रभुता के खिलाफ बताया है. ईरान का कहना है कि अमेरिका ने कानून का पालन नहीं किया है. राजनीतिक रूप से ईरान पर हमला किया है.

सीरिया के बेस और ईरान

ईरान से सबसे करीब अमेरिकी बेस इराक का है, लेकिन सीरिया की भी दूरी ज्यादा नहीं है. ईरान से हसाका प्रांत करीब 1100 किलोमीटर है, अभी इस हमले में कितना नुकसान हुआ है इस बारे में जानाकारी नहीं है. लेकिन सीरिया में बशर अल असद के समय पर ईरान का तगड़ा होल्ड रहा है और उसकी प्रॉक्सी अभी भी वहा काम कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news