Thursday, October 23, 2025

जापान को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री, साने तकाइची ने रचा इतिहास

- Advertisement -

डेस्क: जापान (Japan) में इतिहास दर्ज हो गया है. देश को उसकी पहली महिला प्रधानमंत्री (First Female Prime Minister) मिल गई है. जापान के निचली सदन ने मंगलवार को साने ताकाइची (Sanae Takaichi) को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना है. यह लम्हा जापान के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

64 वर्षीय कंजर्वेटिव नेता, जो चीन की आलोचना के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने 465-सदस्यीय सदन में 237 वोट हासिल किए और बहुमत से जीत दर्ज की. वो जापानी सम्राट नारुहितो से मिलने के बाद औपचारिक रूप से पद संभालेंगी. तकाइची जापान की पांचवीं प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. वो प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का स्थान लेंगी.

जापान में तकाइची की जीत इसीलिए भी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि अभी तक देश में लगभग सभी अहम पदों पर पुरुष ही कमान संभाल रहे हैं. इसी के बाद महिला प्रधानमंत्री की जीत को काफी अहम माना जा रहा है. संसद में महिलाओं की संख्या काफी कम है. साथ ही देश की बड़ी कंपनियों में पुरुष ही लगभग सभी प्रमुख पदों पर कार्यरत हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news