Friday, September 19, 2025

गाजा पर इजरायल ने एक दिन के अंदर 150 से ज्यादा हमले किए….4 लाख लोग पलायन कर चुके  

- Advertisement -

तेलअवीव । इजरायल की ओर से गाजा पर लगातार हमले जारी हैं। मंगलवार और बुधवार की रात को इजरायल ने कुल 50 हमले गाजा पर किए हैं। साथ ही बीते एक दिन के अंदर इजरायल ने गाजा पर 150 से ज्यादा हमले किए हैं। हालात इसतरह के हैं कि गाजा से कुछ दिनों के अंदर ही 4 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। गाजा की आबादी 10 लाख के करीब थी और वहां से करीब 4 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। स्पष्ट है कि करीब 40 फीसदी आबादी गाजा से जा चुकी है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज की ओर से कहा गया कि बीते दो दिनों के अंदर ही 150 ठिकानों पर गाजा में हमले किए गए हैं।
बीती रात में ही 12 लोगों की इजरायली हमलों से मौत हो गई है। इजरायली सेना का कहना है कि उन्होंने अपने हमलों में सुरंगों को टारगेट किया है। वहीं कई इमारतों को भी निशाना बनाया है। इजरायल का कहना है कि इन इमारतों में हमास के आतंकी छिपे हुए थे। इजरायली सेना ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल लगातार आतंकियों को खत्म कर रहे हैं। अब तक आतंकी संगठन हमास के कई ढांचों को ध्वस्त किया जा चुका है। गाजा को हमास का शक्ति केंद्र माना जाता है। इसके बाद इजरायल का कहना है कि हमास को खत्म करने के लिए गाजा को टारगेट करना होगा। 
इससे पहले बीते सप्ताह इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में हमला किया था। इस हमले के बाद से मुसलमान देशों में गुस्सा है। मंगलवार को दोहा में 60 मुसलमान देशों की मीटिंग थी, जिसमें इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ। इस मीटिंग में आने वाले देशों में पाकिस्तान, सऊदी अरब, ईरान, तुर्की और बहरीन जैसे मुस्लिम देश शामिल थे। इस दौरान मौजूद नेताओं ने कहा कि इजरायल के खिलाफ एकजुट होना होगा। इतना ही नहीं पाकिस्तान और तुर्की जैसे देशों ने इस्लामिक नाटो की स्थापना की भी बात की। हालांकि किसी चीज पर सहमति नहीं बनी है बल्कि एक निंदा प्रस्ताव ही पारित किया जा सका।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news