इस्लामाबाद : जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan ने एक बार फिर देश की सेना और सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन अटकलों को दूर कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह मौजूदा हालातों को सुधारने के लिए सत्ताधारियों से बात करने को तैयार हैं. खान ने देश को गुलाम बनाने वालों के साथ समझौता करने से इनकार करते हुए कहा कि वह नौ साल और जेल में रहने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके साथ कभी कोई समझौता नहीं करेंगे
Imran Khan : देश पर सबसे खराब तानाशाही थोपी गई..
इमरान खान ने दिया राष्ट्र के नाम संदेश
इमरान खान ने कहा कि , ‘यह मेरा राष्ट्र के लिए संदेश है कि मैं देश की वास्तविक स्वतंत्रतता के लिए कोई भी बलिदान दूंगा, लेकिन कभी भी अपने या अपने देश की स्वतंत्रता से समझौता नहीं करूंगा.’ खान ने कहा कि वह पिछले नौ महीनों से फर्जी और मनगढ़ंत मामलों में जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे नौ साल और जेल में रहना पड़ा तो मैं जेल में रहने के लिए तैयार हूं, लेकिन देश को गुलाम बनाने वालों के साथ कभी कोई समझौता नहीं करूंगा.’
ये भी पढ़े :- Mattala Rajapaksa International Airport: श्रीलंका ने किया खेल..चीन से पैसा लेकर जो एयरपोर्ट बनाया…