लाहौर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुराने मोर्टार शेल के फटने से कम से कम चार किशोरों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजौर जिले के मामोंड तहसील के लघाराई गांव में हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित अनजाने में उपकरण के फटने से पहले उसके संपर्क में आ गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले दो किशोर 18 साल थे और अन्य दो की उम्र 15 और 13 साल थी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टरों से आपातकालीन चिकित्सा के लिए पेशावर ले जाया गया। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संभावित शेल का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने के लिए तलाशी अभियान शुरु किया है।
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.