Friday, July 4, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को  छह महीने की जेल की सजा 

- Advertisement -

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक बड़ा झटका लगा है। अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने अदालत की अवमानना ​​के मामले में उन्हें छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-1 के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मोजुमदार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने सुनाया। पूर्व पीएम हसीना 11 महीने पहले पद छोड़ने और देश छोड़कर भागने के बाद पहली बार किसी मामले में दोषी साबित हुई हैं। जून में आईसीटी के अभियोजकों ने हसीना पर बीते साल बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध का औपचारिक आरोप लगाया था। लेकिन हसीना ने सभी आरोपों से इंकार किया है। संयुक्त राष्ट्र अधिकार कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई से 15 अगस्त, 2024 के बीच लगभग 1,400 लोग मारे गए थे। वहीं बचाव पक्ष के वकील आमिर हुसैन के अनुसार, वह इन आरोपों से उन्हें मुक्त करने के लिए तर्क प्रस्तुत करुंगा। बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में बांग्लादेश में व्यापक स्तर पर हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देते हुए भारत आना पड़ा था। इस समय शेख हसीना दिल्ली में एक सुरक्षित घर में रह रही हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news