Friday, August 8, 2025

धार्मिक समारोह में चली गोलियां, मच गया कोहराम – हर तरफ लाशें ही लाशें

- Advertisement -

मेक्सिको (Mexico) के गुआनाजुआटो में एक समारोह के दौरान ताबड़तोड़ गोलीबारी (Firing) हुई है। अज्ञात बंदूकधारियों ने समारोह में शामिल लोगों पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में 12 लोगों (12 People Killed) की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मेक्सिको पुलिस ने कहा कि गोलीबारी उस वक्त हुई, जब सैकड़ों लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के जश्न में डूबे हुए थे और सड़क पर नाच रहे थे। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही, जांच के आदेश दिए।

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी आया सामने

गुआनाजुआटो में हुई गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि जश्न के बीच अंधाधुंध गोलियां चलाई गई है। फायरिंग के दौरान लोगों की चीखने की आवाज भी सुनाई दे रही है। लोग गोलीबारी से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इरापुआटो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज सर्वेंट्स ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हाल के हफ्तों में राज्य में यह दूसरी ऐसी घटना है। पिछले महीने, गुआनाजुआटो में ही सैन बार्टोलो डे बेरियोस में कैथोलिक चर्च द्वारा आयोजित एक पार्टी में गोलीबारी में सात लोग मारे गए थे। मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में स्थित गुआनाजुआटो देश के सबसे हिंसक राज्यों में से एक है। अधिकारी इस हिंसा के लिए सांता रोजा डे लीमा गिरोह और जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल सहित संगठित अपराध समूहों के बीच के युद्धों को जिम्मेदार मानते हैं। इस साल के शुरुआती पांच महीनों में राज्य में 1,435 हत्याएं हुई हैं, जो किसी भी अन्य राज्य से दोगुनी से भी अधिक हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news