Saturday, April 26, 2025

लाहौर एयरपोर्ट पर विमान के टायर में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

पाकिस्तान के लाहौर में अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को भीषण आग लग गई है, जिसके बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं हैं. सूत्रों के मुताबिक लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी सेना का एक विमान उतर रहा था, तभी उसके एक टायर में आग लग गई. ये हादसा सुबह के करीब 10 बजे हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंची. घटना की वजह से रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

इस हादसे के बाद यात्रियों कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है, हालांकि इस हादसे में किसी हताहत की खबर नहीं है. मौके से आई तस्वीरों में एयरपोर्ट पर धुआ देखा जा सकता है, इसके अलावा लोगों में अफरा-तफरी का महौल देखा गया है. अभी इस बारे में कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है कि एयरपोर्ट पर सामान्य तौर पर उड़ान कबसे उड़ान भरना शुरू करेंगी, जिसकी वजह से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एयरपोर्ट ने जारी किए निर्देश
खबरों की माने तो लाहौर हवाई अड्डे ने ऐलान किया है कि फिलहाल कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी और जिन उड़ानों को उतरना था, उन्हें भी अपना मार्ग बदलने और दूसरे जगह जाने का आदेश दिया गया है. बता दें कि यह अभी भी नहीं पता चला है कि विमान के पहियों में आग कैसे लगी. हालांकि हादसे की जांच जारी है.

भारत विमानों के लिए बंद है पाक एयरस्पेस
संयोगवश, पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान विरोधी कई कदम उठाए हैं. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत विरोधी कदम उठाएं हैं, इनमें से एक है भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को बंद करना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news